सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे खुशखबरी लेकर आई है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ट्रेड अप्रेंटिस की 1600 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर सारी जानकारी लें सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आयुसीमा 15 साल से 24 साल निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 दिसंबर 2021 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। कुल 1664 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं- 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी देना होगा। आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट भी दी जाएगी।
Railway Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 02 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 01 दिसंबर 2021