Hindi News

indianarrative

पायलटों के लिए ‘फ्लाइंग कॉफिन’ बनता जा रहा MiG-21- साल भर में पांचवीं बार हुआ हादसा

बढ़ते जा रहे वायुसेना विमान क्रैश के मामले

भारतीय वायुसेना का मिग-21लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में मौजूद पायलट शहीद हो गए हैं। भारतीय वायुसेना की ओर से बताया गया है कि विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर में शुक्रवार रात भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये इस साल मिग-21 विमान (MiG-21 Plane Crash) से जुड़ी पांचवीं हवाई दुर्घटना है।

यह भी पढ़ें- IAF का एक और MIG-21 पाकिस्तानी सीमा के पास जेसलमेर के पास क्रैश

वायुसेना ने एक बयान में कहा, आज शाम करीब साढ़े आठ बजे भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान ट्रेनिंग उड़ान के दौरान पश्चिमी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एक अखबार की रिपोर्ट की मुताबिक, इस दुर्घटना ने एक बार फिर भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले लड़ाकू विमान के सुरक्षा रिकॉर्ड को उजागर किया है। साथ ही इसने आने वाले सालों में पुराने विमान को नए विमान के साथ बदलने की भारतीय वायुसेना की योजना पर ध्यान केंद्रित किया है। बाइसन भारतीय वायुसेना की सेवा में लगा मिग-21 का लेटेस्ट वर्जन है। वायुसेना मि-21 बाइसन विमान के चार स्क्वाड्रन को ऑपरेट करता है। एक स्क्वाड्रन में 16 से 18 लड़ाकू जेट होते हैं।

इन अपग्रेडेड मि-21 विमानों में से कुछ अंतिम विमानों को आने वाली तीन से चार सालों में सेवामुक्त कर दिया जाएगा। भारतीय वायुसेना को 1963 में अपना पहला सिंगल-ईंजन मिग-21 विमान मिला। इसने अपनी युद्ध क्षमता को बढ़ाने के लिए सोवियत मूल के सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों के 874 वेरिएंट को शामिल किया। वायुसेना द्वारा शामिल किए गए 874 मिग-21 वेरिएंट में से 60 फीसदी से अधिक भारत में लाइसेंस-प्रोड्यूस्ड थे।

यह भी पढ़ें- लुधियाना ब्लास्ट में बड़ी कामयाबी, बम लगाने वाले शख्स की हुई पहचान, निकला पुलिस वाला!

बता दें कि, पिछले छह दशकों में मिग-21 से जुड़ी 400 से अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 200 से अधिक पायलटों की जान चली गई है। इसी कारण मिग-21 विमानों को 'फ्लाइंग कॉफिन'  और विडो मेकर जैसी अशुभ उपाधियां मिली हुई हैं। दो साल पहले पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों के खिलाफ हमले के दौरान भी मिग-21 जहाज का इस्तेमाल किया गया था और विंग कमांडर (ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी 2019 को अपने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान वायु सेना को मार गिराया था।