Hindi News

indianarrative

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच में ही UP दौरा छोड़ लौटे दिल्ली- Ukraine संकट पर करेंगे हाई लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच में ही छोड़ा UP दौरा

यूक्रेन में इस वक्त भारी तबाही मची हुई है। चारो ओर से रूस की मिसाइलें और बम की आवाजें सुनी जा रही हैं। पूरे शहर में दोनों ओर से भारी बमबारी हो रही है लेकिन रूस तेजी से यूक्रेन के शहरों पर कब्जा करते जा रहा है। इस बीच दुनिया दहशत में है क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी परमाणु रोधी बलों को को अलर्ट पर रखा है। जिसके बाद से दुनिया भर में खलबली मच गई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र आज उत्तर प्रदेश में रैलियां करने वाले थे लेकिन उन्होंने अपना यह यूपी दौरा बीच में ही छोड़ दिया है और Ukraine संकट पर हाई लेवल मीटिंग करेंगे।

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के दौरे को बीच में ही छोड़ दिया है। दिल्‍ली पहुंचते ही वह यूक्रेन संकट पर हाई लेवल मीटिंग करेंगे। पीएम मोदी आज यूपी में तीन बड़ी चुनावी रैली थी। बस्ती और देवरिया में रैली के बाद मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी रैली की। अपनी रैलियों में प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने सपा पर परिवारवाद करने का आरोप लगाया।

जंग की बात करें तो, रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को युद्ध की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से ही रूस की सेना यूक्रेन में लगातार अंदर की ओर बढ़ती जा रही है। वहीं, यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने के कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के परमाणु रोधी बलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। जिसके बाद से दुनियाभर में हलचल मच गई है।