Hindi News

indianarrative

रूस ने रचा षंड्यत्र, यूक्रेन बॉर्डर पर रातोंरात बना डाला पुल, सैटेलाइट तस्वीरें से हुआ भंडाफोड़

courtesy google

यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई थी। कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर तैनात कुछ सैन्य बलों को वापस बुला लिया है। जिसके चलते लोग मान रहे थे कि युद्ध अब टल गया है। लेकिन सैटेलाइट की तस्वीरों ने रूस की पोल खोल दी है। सैटेलाइट की तस्वीरों में रूस की षंड्यत्र का कच्चा-चिट्ठा सामने रख दिया है। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि रूस यूक्रेन बॉर्डर पर सैन्य गतिविधि को कम नहीं बल्कि बढ़ा रहा है। ये तस्वीरें मॉस्को ने साझा की है। मास्कों ने उन दावों को खारिज किया है, जिसमें रूस ने खुद सैनिकों को बॉर्डर से वापस लौटने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें- बच्चों को बिना हेलमेट बाइक पर बिठाया तो लगेगा तगड़ा जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड, देखें ये नया नियम 

पिछले 48 घंटे में मैक्सार की इन सैटेलाइट तस्वीरों में बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर से करीब छह किलोमीटर दूर एक नया बरोज नजर आ रहा है। इसके साथ ही क्रीमिया और पश्चिमी रूस में सैनिकों और बख्तरबंद इक्विपमेंट की तैनाती भी दिखी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीरों में बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर के पास जमीनी हमले के हेलीकॉप्टरों भी तैनात दिखे हैं। मैक्सार द्वारा शेयर किए गए तस्वीरों में एक बड़े क्षेत्र में हॉस्पिटल भी दिखा है। जिन क्षेत्रों में रूस ने अपनी सेना बढ़ाई है, वे अधिकतर यूक्रेन के उत्तर और उत्तर-पूर्व में स्थित हैं। इसमें यूक्रेन के दक्षिणपूर्व और क्रीमिया में एक बड़ा एयरबेस भी शामिल है, जिसे 2014 में रूस ने कब्जा कर लिया था।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: भिखारी को भी रईस बना देगा मोर पंख का ये उपाय, पलभर में दूर होंगी पैसे की तंगी, हो जाओगे मालामाल 

आपको बता दें कि अमेरिका ने भी दावा किया है कि रूस ने बॉर्डर पर सात हजार सैनिकों की ओर तैनाती की है। अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ये कोशिशें तब सफल होंगी, जब रूस तैनात सैनिकों को बॉर्डर से हटाए। अमेरिका ने कहा है कि रूस भले ही बॉर्डर से सेना हटाने और क्रीमिया से सैन्य अभ्यास के बाद सैनिकों के लौटने की बात कर रहा हो लेकिन मॉस्को कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है और हम हर उस स्थिति के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि रूस लगातार यूक्रेन पर हमले की योजना से इनकार करता आया है।