Hindi News

indianarrative

ग्रेटर नोएडा में अतीक अहमद की कोठी के ‘राज’ से उठा पर्दा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्वांचल के बाहुबली अतीक अहमद की काफी संपत्ति कुर्क कर दी है। अतीक अहमद की अब तक 959 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है। अतीक अहमद से लेकर उनके परिवार और रिश्तेदार के पास काफी अवैध संपत्तियां हैं। वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उस पर हत्या की साजिश, हत्या का प्रयास, प्रॉपर्टी हड़पना, रंगदारी मांगना जैसे कुल 163 गंभीर केस दर्ज हैं।

अतीक अहमद का दबदबा सिर्फ यूपी के पूर्वांचल में ही नहीं है, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी है। पूर्वांचल के बाहुबली अतीक अहमद का नोएडा से भी कनेक्शन सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में अतीक अहमद की कोठी भी स्थित है। उसने 1994 में ग्रेटर नोएडा में एक प्लॉट लिया था और प्लॉट पर साल 2005 में कोठी बनाई थी। अतीक का बेटा इसी कोठी में रह कर ग्रेटर नोएडा से पढ़ाई करता था।

यह भी पढ़ें- करोड़ों किमी की होगी दूरी, फिर भी ‘किस’ करेंगे ये दो ग्रह

सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद के नेटवर्क से जुड़े लोग भी इसी कोठी में आकर रुका करते थे। दिल्ली के नजदीक ग्रेटर नोएडा में अतीक अहमद ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था। थाना सेक्टर बीटा 2 इलाके में उनकी कोठी पाई गई है।

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद योगी सरकार एक्शन मोड़ में है। उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद के भाई, बेटे और पत्नी समेत कई लोगों के नाम सामने आए हैं। इस मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक आरोपी का एनकाउंटर करा दिया है। साथ ही प्रयागराज में इस केस आरोपी के घर पर बुधवार को योगी का बुलडोजर भी चला है। बाहुबली अतीक अहमद को योगी का डर सता रहा है।