Hindi News

indianarrative

करोड़ों किमी की होगी दूरी, फिर भी ‘किस’ करेंगे ये दो ग्रह

jupiter and venus conjunction

दो ग्रह एक दूसरे के पास आएंगे। धरती से देखने पर ऐसा लगेगा कि इनकी आपस में टक्कर होने वाली है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं होगा। इन दोनों ग्रहों के बीच करोड़ों किमी की दूरी रहेगी। दरअसल, बृहस्पति और शुक्र एक साथ नजर आएंगे। एक तरफ जहां बृहस्पति हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह है, तो वहीं शुक्र सबसे चमकदार ग्रहों में से एक है। दोनों ग्रह एक दूसरे से करोड़ों किमी की दूरी पर होंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2023: रोहित शर्मा के लिए खेलेगा इंग्लैंड का यह स्टार गेंदबाज

लेकिन धरती से इनका एंगल कुछ ऐसा होगा कि वह एक साथ दिखेंगे। इस तरह की घटना के लिए पृथ्वी का सूर्य का चक्कर लगाना जिम्मेदार है। इस तरह की घटना साल में एक बार देखने को मिलती है। इस घटना को आप सामान्य तरीके से देख सकते हैं। बिना टेलीस्कोप के आसमान में यह चमकदार सितारे हमें दिखाई देंगे। बस सूर्यास्त के बाद आपको पश्चिम दिशा के आसमान में देखना होगा। ये दोनों आपको नग्न आंखों से भी दिखाई देंगे।

शुक्र बृहस्पति से छह गुना तेज चमकेगा। हालांकि जो लोग इन सितारों को देखने के लिए एक दूरबीन का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें कुछ और खास देखने को मिलेगा। टेलीस्कोप से इस दौरान बृहस्पति के तीन चांद भी दिखाई दे सकते हैं। लेकिन अगर आप आसमान में इस नजारे को नहीं देख पा रहे तो इसका लाइव स्ट्रीम भी देख सकते है।