कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब देशभर में बड़े धूमधाम से त्यौहार मनाए जा रहे हैं। ऐसे में अपने शहर से दूर रहने वाले लोगों का घर आना-जाना काफी बढ़ जाता है, जिस कारण त्योहारों पर बसों और ट्रेनों में काफी भीड़ होती है। दीपावली (Diwali) और छठ (Chhath Puja) पर घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट भी मुश्किल से मिलती है। वैसे अगर आप भी इस बार त्योहार घर अपने पिरवार के साथ मनाने हैं और अब तक टिकट बुक नहीं की है तो घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है।
भारतीय रेल देगी स्पेशल सर्विस
इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस साल छठ पूजा तक 179 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) की घोषणा की है। इतना ही नहीं, मंत्रालय ने त्योहारों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्मों पर भीड़ नियंत्रण, अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों और घोषणाओं की फ्रीक्वेंसी में वृद्धि जैसे अतिरिक्त उपायों की भी घोषणा की।
गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल 14 से
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल का संचलन पांच फेरे के लिए किया जाएगा। 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल 14 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 2.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल 15 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से दिन में 12.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर-चण्डीगढ़ स्पेशल 21 से
01656/01655 चण्डीगढ़-गोरखपुर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक पूजा स्पेशल का संचलन चण्डीगढ़ से 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर, तक प्रत्येक गुरुवार को और गोरखपुर से 21 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को 04 फेरों के लिए किया जाएगा। 01656 चण्डीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल चण्डीगढ़ से रात 11.35 बजे जाकर दूसरे दिन शाम 5.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 01655 गोरखपुर-चण्डीगढ़-गोरखपुर से रात 8.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 2.10 बजे चण्डीगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर-दादर पूजा स्पेशल 30 तक
01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर पूजा स्पेशल का संचलन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। 01027 दादर-गोरखपुर पूजा स्पेशल दादर से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन देर रात 2.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01028 गोरखपुर-दादर पूजा स्पेशल 01 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को गोरखपुर से दोपहर 2.25 बजे प्रस्थान कर देर रात 3.25 बजे दादर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।
दरभंगा-आनंद विहार वाया गोरखपुर स्पेशल 23 से
05527/05528 दरभंगा-आनन्द विहार-दरभंगा द्वि-सप्ताहिक त्यौहार स्पेशल का संचलन 23 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को दरभंगा से और 24 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आनन्द विहार से 07 फेरों के लिए चलाई जाएगी। 05527 दरभंगा-आनन्द विहार स्पेशल 23 अक्टूबर से दरभंगा से दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर अलगे दिन दोपहर 1.00 आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 05528 आनन्द विहार-दरभंगा स्पेशल 24 अक्टूबर से आनन्द विहार से 3.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 3.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की भीड़ को दूर करने के लिए रेलवे इस साल छठ पूजा तक 179 विशेष ट्रेनों (जोड़े में) के 2269 फेरे चलाएगा।प्रमुख स्टेशनों पर इमरजेंसी ड्यूटी पर अधिकारियों को तैनात किया गया है। मालूम हो कि ट्रेन सर्विस के किसी भी प्रकार के व्यवधान को दूर करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को विभिन्न वर्गों में तैनात किया जाता है। यात्रियों की सहायता के लिए बूथ (May I Help You Booth) महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चालू रखे रहेंगे।