Hindi News

indianarrative

Srinagar Terror Attack: श्रीनगर बस हमले में तीन पुलिसकर्मी हुए शहीद- सेना ने कहा अब एक भी आतंकी नहीं बचेगा!

श्रीनगर बस हमले में तीन पुलिसकर्मी हुए शहीद

Srinagar terrorist attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से जवानों को निशाना बनाया है। सोमवार को आतंकियों ने श्रीनगर के जीवान इलाके में सशस्त्र पुलिस की 9वीं बटालियन पर हमला किया जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे और 12जवान घायल हो गए थे। अब खबर है कि एक और जवान कॉन्सटेबल रमीज अहमद भी शहीद हो गए हैं। उनसे पहले एक एएसाई और दूसरे सिलेक्शन ग्रेड कॉन्सटेबल की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें- आतंकियों के खात्मे से बौखलाया Pakistan

इस हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के बनाए आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। बताय गया है कि श्रीनगर बस हमले में शहीद होने वाले तीसरे पुलिसकर्मी की पहचान कॉन्सटेबल रमीज अहमद के रूप में हुई है। आतंकी हमले में सहायक उप निरीक्षक गुलाम हसन और शफीक अली भी शहीद हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनके अलावा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने इस घटना के बारे में बताया कि, आज शाम हमारे 25जवानों को लेकर जा रही एक बस पर 2-3आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 14जवान घायल हुए, जिनमें 2शहीद हो गए और 12खतरे से बाहर हैं। हमारे लोगों ने जवाबी कार्रावई की जिसमें एख आतंकवादी को गोली लगी है, लेकन वे भागने में कामयाब हो गया है। जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर ने महले का दावा किया है। हम जल्द ही इस ग्रुप को मार गिराएंगे।

यह भी पढ़ें- Srinagar में जवानों के बस पर आतंकियों की फायरिंग में 2 शहीद 12 घायल

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में दो से तीन आतंकवादी शामिल थे। उन्होंने कहा कि, आंतकवादियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।