Hindi News

indianarrative

Srinagar में जवानों के बस पर आतंकियों की फायरिंग में 2 शहीद 12 घायल, सेना ने कहा चाहे जहां भी छिपे हो आतंकी खोज निकालेंगे!

Srinagar में जवानों के बस पर आतंकियों ने की फायरिंग, 2 शहीद 12 घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकिस्तान यानी पाकिस्तान लगातार दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है। आतंकियों ने श्रीनगर में एक बार फिर से जवानों को निशाना बनाया है। श्रीनगर के जीवान इलाके में सशस्त्र पुलिस की 9वीं बटालियन पर हमला किया है। जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं और 12घयल हैं। इसमें एक एएसाई और दूसरे सिलेक्शन ग्रेड कॉन्सटेबल की जान चली गई है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।

यह भी पढ़ें- आतंकियों के खात्मे से बौखलाया Pakistan

बताया गया है कि आतंकियों ने जवानों पर उस समय हमला किया जब वे बस से यात्रा कर रह रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि पंथा चौक-खोनमोह मार्ग पर भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की 9वीं बटालियन के वाहन पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने कहा, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें- स्वर्णिम विजय पर्व के उद्घाटन समारोह में राजनाथ सिंह बोलें- धर्म के आधार पर देश का विभाजन गलत था

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने इस घटना के बारे में बताया कि, आज शाम हमारे 25 जवानों को लेकर जा रही एक बस पर 2-3 आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 14 जवान घायल हुए, जिनमें 2 शहीद हो गए और 12 खतरे से बाहर हैं। हमारे लोगों ने जवाबी कार्रावई की जिसमें एख आतंकवादी को गोली लगी है, लेकन वे भागने में कामयाब हो गया है। जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर ने महले का दावा किया है। हम जल्द ही इस ग्रुप को मार गिराएंगे।