Hindi News

indianarrative

ऐसी भी क्या बात है: परीक्षा के परिणाम ख़राब आये,तो हैदराबाद में 6 छात्रों ने की आत्महत्या

प्रतिकात्मक फ़ोटो । इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम के बाद तेलंगाना में तीन लड़कियों सहित छह छात्रों ने आत्महत्या कर ली है (तस्वीर: एएनआई के सौजन्य से)

मंगलवार को घोषित 11वीं और 12वीं की इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे आने के बाद तेलंगाना में तीन लड़कियों समेत छह छात्रों ने आत्महत्या कर ली।

जबकि इनमें से पांच मौतें हैदराबाद से हुई थीं, छठी निज़ामाबाद में दर्ज की गयी ।

पुलिस ने कहा कि हैदराबाद के वनस्थलीपुरम में एक 17 वर्षीय लड़की ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। रायदुर्गम में एक 16 वर्षीय लड़की, जो इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की छात्रा भी थी,उसने भी आत्महत्या कर ली। पंजागुट्टा में इंटरमीडिएट के द्वितीय वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली।

नेरेडमेट और सैफ़ाबाद में मंगलवार को इंटरमीडिएट के द्वितीय वर्ष के छात्रों में से दो लड़कों ने आत्महत्या कर ली।

निज़ामाबाद के अरमूर में परीक्षा में फेल हुए इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली।

ख़राब परीक्षा परिणाम के बाद छात्र आत्महत्या से संबंधित यह दूसरी त्रासदी है, जो आंध्र प्रदेश में कक्षा 11 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के एक पखवाड़े के भीतर आयी है।

इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों की मौत पूर्व में भी हो रही है। दिसंबर 2021 में छह छात्रों की आत्महत्या से मौत के बाद सरकार ने तनाव कम करने के लिए इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष की परीक्षा में सभी छात्रों को पास करने का फ़ैसला किया था।

कोविद महामारी के बाद सभी को अस्थायी रूप से इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष में पदोन्नत घोषित किया गया था। हालांकि, दूसरे वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा में जो अगले वर्ष आयोजित की गयी थी, उसमें 51 प्रतिशत छात्र असफल रहे थे।