Hindi News

indianarrative

Jammu-kashmir में आतंकियों ने फिर शुरू की टारगेट किलिंग, सेल्समैन को दुकान में घुसकर मारी गोली

Jammu-kashmir में आतंकियों ने फिर शुरू की टारगेट किलिंग

जम्मू-कश्मीर में आतंकी फिर से टारगेट किलिंग कर रहे हैं। फिर आंतकी मासूम लोगों  को निशाना बना रहे हैं। पुराने श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में आतंकियों ने एक सेल्समैन पर फायरिंग की। गंभीर रूप से घायल इब्राहिम को SMHS अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि बीते दिनों आम नागरिकों को निशाना बनाने के कई मामले सामने आए थे। कश्मीर में आतंकवादियों ने फेरीवाली, एक स्कूल के दो शिक्षकों सहित कई आम लोगों की हत्या कर दी थी।

SMHS अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. कंवलजीत सिंह ने बताया कि घायल इब्राहिम की हालत गंभीर थी। उनके बाएं सीने और पेट में गोली लगी थी। इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। पिछले 24 घंटे में आतंकियों के द्वारा किया गया यह दूसरा टारगेट अटैक है। इससे पहले रविवार को आतंकियों ने बटमालू एरिया में एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी थी।

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में अक्टूबर का महीना इस साल का अब तक का सबसे कातिल महीना साबित हुआ है। एक ही महीने में आतंकी मुठभेड़ों में कुल 44 मौतें हुई हैं। एक तरफ सुरक्षा बलों ने 19 आतंकियों को एकाउंटर में ढेर किया है तो वहीं दूसरी तरफ 12 सुरक्षाकर्मियों की शहादत हुई है। इसके अलावा 13 नागरिकों की आतंकी हमलों में मौत हुई है।