Hindi News

indianarrative

G20 के दौरान यह Metro Station रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले एक बार चेक कर लें लिस्ट

G20 : राजधानी दिल्ली में आगामी 09 और 10 सितंबर को जी-20 समिट (G20) का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूल, कॉलेज और ऑफिस की छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 39 मेट्रो स्टेशन के 69 गेट बंद रखने का फैसला किया है। डीसीपी मेट्रो ने दिल्ली मेट्रो के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है, जिसमें नई दिल्ली, साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट और नार्थ डिस्ट्रिक्ट में पड़ने वाले 39 मेट्रो स्टेशन के कुल 69 गेट रहेंगे बंद।

यह Metro Station रहेंगे बंद

खान मार्केट मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1,2,3 बंद रहेगा

कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद रहेगा

लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1,2,3,4 बंद रहेगा

जंगपुरा मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा

आश्रम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा

बाराखंबा मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1,3,4,5 और 6 बंद रहेगा

इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 रहेगा बंद

हौजखास मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1, 2 और 4 बंद रहेगा

मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा

पालम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेगा

केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा

उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा

लोक नायक मार्ग मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद रहेगा

मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2, 3 और 4 बंद रहेगा

आईटीओ मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2, 3, 4, 5 और 6 बंद रहेगा

दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1, 2, 4 और 5 बंद रहेगा

इन मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ गेट खुले रहेंगे

ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर जाने से दी बचने की सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 9 और 10 सितंबर के लिए ट्रैफिक एडवाजरी जारी की है, जिसमें 08-10 सितंबर के बीच किन रास्तों को बंद किया गया है, उसकी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही वैकल्पिक मार्ग के बारे में भी जानकारी दी गई है, जिसका इस्तेमाल आप इन रास्तों के बंद होने के दौरान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जंग का मैदान बनी Delhi Metro! 2 महिलाओं के बीच हुई ताबड़तोड़ लड़ाई, एक के हाथ में चप्पल तो दूसरी ने उठा ली बोतल