Hindi News

indianarrative

वीडियो: तिहाड़ में गैंगस्टर की पीट-पीटकर हत्या,देखती रही पुलिस

वीडियो से स्क्रीनग्रैब

ताज़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि 2 मई को दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुए घातक हमले के बाद मरने वाले गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाया जा रहा था, उसके हमलावरों ने उसे फिर से पीटा, कई पुलिसकर्मी बस देख रहे थे और उनमें से कुछ वापस भी आ गए। वे उस हो रही हिंसा से दूर रहें। टिल्लू ताजपुरिया के शरीर पर चोट के 90 से ज़्यादा के निशान थे।

इस वीडियो में गैंगस्टर बारी-बारी से टिल्लू को तब तक पीटते हैं, जब तक कि वह लंगड़ाकर मरा हुआ प्रतीत नहीं होता। वीडियो स्क्रीन पर समय 2 मई (मंगलवार) सुबह 6.15 बजे का है।

इस भयावह हमले को देखने वाले सुरक्षाकर्मी कथित तौर पर तिहाड़ जेल में तैनात तमिलनाडु विशेष पुलिस बल के दल से सम्बन्धित हैं।

पहले सामने आए फुटेज में गैंगस्टर को छह लोगों द्वारा बार-बार चाकू मारते हुए दिखाया गया था।

पुलिस का कहना है कि ताजपुरिया को प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी के आदमियों ने मार डाला था, जिसकी 2021 में एक अदालत के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। अपने नेता की मौत का बदला लेने के लिए गोगी गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर ताजपुरिया की हत्या की साज़िश रची थी।