राष्ट्रीय

Turkey कर रहा भारत का गुणगान, Pakistan को लगी मिर्चें! एर्दोगान ने कह दी ऐसी बात सोच में पड़ गयी दुनिया

कश्मीर पर पाकिस्तान (Pakistan) का साथ देते हुए हमेशा ज़हर उगलने वाला तुर्किये के अब तेवर ढीले होते नज़र आ रहे हैं। पाकिस्तान का दोस्त देश तुर्किये अब भारत का गुणगान करते नहीं थक रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) यह सब देख बोखला गया है। जी हां, दिल्ली आकर तुर्किये (पहले तुर्की) के राष्ट्रपति रेसेब तैयब एर्दोआन ने जो कहा वह पाकिस्तान को अच्छा नहीं लग रहा होगा। उन्होंने रविवार को कहा कि अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का स्थायी सदस्य बनता है तो उनके देश को ‘गर्व’ होगा। एर्दोआन ने आगे कहा कि सभी गैर-पी5 सदस्यों को बारी-बारी से सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने का अवसर मिलना चाहिए।

वह एक मीडिया ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। पी5 या सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों (चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका) के लिए तुर्किये के राष्ट्रपति ने कहा, ‘दुनिया पांच से कहीं बड़ी है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें गर्व होगा अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बन जाए।’तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लंबी बातचीत की। दोनों नेताओं ने व्यापार और इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर एर्दोआन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखते हुए तस्वीरें भी शेयर कीं।

भारत बड़ा व्यापारिक साझेदार: एर्दोआन

एर्दोआन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दोनों देशों के बीच सहयोग की व्यापक संभावनाओं का लाभ उठाने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, ‘भारत दक्षिण एशिया में हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और हम इस साल की शुरुआत में तुर्किये में हुए चुनाव के बाद मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था और कई अन्य क्षेत्रों में सहयोग की बड़ी क्षमता का लाभ उठाने में सक्षम होंगे।’ इसके बाद ही उन्होंने तुर्किये के लिए गर्व की बात कहते हुए कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी और 15 ‘अस्थायी’ सदस्यों को स्थायी सदस्य बनाए जाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, ‘उन 20 (5+15) को बारी-बारी से यूएनएससी का स्थायी सदस्य होना चाहिए। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, दुनिया पांच से बड़ी है। जब हम कहते हैं कि दुनिया पांच से बड़ी है तो हमारा मतलब यह है कि यह केवल अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन और रूस के बारे में नहीं है।’

यह भी पढ़ें: G20 में Saudi Arab के प्रिंस की भारत से नजदीकी देख बौखलाया Pakistan, समिट के बाद भी भारत रुकेंगे क्राउन प्रिंस?

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago