Hindi News

indianarrative

अंग्रेजों को मिल गया करारा जवाब, भारत आए तो 10 दिन क्वारंटीन रहना होगा

अंग्रेजों को मिल गया करारा जवाब

भारत ने ब्रिटेन को करारा जवाब दे दिया है। भारतीय कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता न देने वाली ब्रिटिश सरकार को भारत ने करारा जवाब दिया है। अब ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए भारत में 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना जरूरी होगा। भारत ने शुक्रवार को घोषणा की कि 4 अक्टूबर के बाद ब्रिटेन (UK) से भारत आने वाले सभी यात्रियों को 10 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। वहां से आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर RT-PCR कोरोना जांच होगी। यही नहीं, भारत में आने के 8 दिन बाद फिर से उन यात्रियों को RT-PCR टेस्ट करवाना होगा।

बता दें कि ब्रिटेन ने भारत के कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को अब तक मान्यता नहीं दी है, जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया गया है। पहले ब्रिटेन ने भारत में लगने वाली कोविशील्ड वैक्सीन को ही मंजूरी प्राप्त टीकों से बाहर रखा था, जिस पर भारत ने उसे 'जैसे को तैसा' रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

नए नियमों के मुताबिक ब्रिटेन के नागरिकों को यात्रा से पहले 72 घंटों के अंदर कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। वहीं भारत आने के बाद एयरपोर्ट पर भी कोरोना टेस्ट कराना होगा। इसके अलावा भारत आने के 8वें दिन भी नागरिकों को कोरोना टेस्ट कराना जरूरी होगा। वहीं भारत पहुंचने के बाद 10 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा। बता दें कि हाल ही में ब्रिटिश सरकार ने 4 अक्टूबर से लागू होने वाली ट्रैवल गाइडलाइंस जारी की थीं। इसमें कोविशील्ड वैक्सीन को अप्रूव्ड टीकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। इस पर भारत ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यूके ने कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी दे दी।