Hindi News

indianarrative

Taliban को मिली भारत से चेतावनी, कहा- आंख भी उठाई देश की ओर तो एयर स्ट्राइक के लिए तैयार रहना…

Taliban को मिली भारत से चेतावनी

अफगानिस्तान में तालिबान ने 15अगस्त को कब्जा कर लिया है जिसके बाद से तालिबानी सरकार को कुछ चुने हुए देशों द्वारा समर्थन प्राप्त हैं और पूरी दुनिया से समर्थन की गुहार लगा रहा है इसके साथ ही भारत से भी समर्थन की आस लगाए बैठा है। तालिबान बान को लेकर भारत वेट एंड वॉच वाली स्ट्रैटजी अपना रहा है। इस बीच भारत ने तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर देश की तरफ देखा तो एयर स्ट्राइक के लिए तैयार रहे तालिबान।

यह भी पढ़ें- तालिबान ने दी दुनिया को खुली धमकी- कहा जल्द मान्यता दें वरना अंजाम बुरा होगा

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी विधानसभा चुनावों से पहले बीजपी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में कहा कि, आज तालिबान से पाकिस्तान और अफगानिस्तान परेशान हैं, लेकिन तालिबान जानते हैं कि भारत की तरफ बढ़ें तो 'एयर स्ट्राइक' का सामना करना पड़ेगा। इस सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की सराहना भी जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर देश के जवानों के बलिदानों का बदला लिया था।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बीजेपी के सामाजिक संपर्क अभियान के तहत आयोजित हो रहे सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलनों की श्रृंखला में राजभर समाज के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, इस वक्त एक-एक व्यक्ति को जगाने का काम करना है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश शक्तिशाली है और कोई अन्य देश भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता है। आज तालिबान से पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान परेशान हैं, लेकिन तालिबानी जानते हैं कि भारत की तरफ बढ़े तो एयर स्ट्राइक तैयार है।

यह भी पढ़ें- तस्वीरों में देखिए कैसे जल रहा है पाकिस्तान- सिर्फ एक आदमी की गिरफ्तारी के कारण 'आतंकवादी' बन गए हैं प्रदर्शनकारी

इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए ओपी राजभार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ लोगों को सिर्फ अपने परिवार के विकास से मतलब है। वे कहते हैं कि मेरी कैबिनेट राजभर समुदाय से दो मंत्री थे। एक तो चाहते थे कि बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर एक शहीद स्मारक बनावाई जाए, लेकिन दूसरे मंत्री इसी का विरोध कर रहे थे। लेकिन बीजेपी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर मेडिकल कॉलेज रखा है। विपक्ष ने तो महाराजा सुहेलदेव के लिए क्या ही किया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, विपक्ष के लोग सुहेलदेव को सम्मान इसलिए नहीं दे पाते क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसा होने पर लोग मोहम्मद गौरी और गाजी जैसे घुसपैठिए को भूल जाएंगे। अगर ऐसा हो गया तो इनकी ब्लैकमेल करने वाली राजनीति खत्म हो जाएगी। राम मंदिर का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर भी तंज कसा। उनके मुताबिक जिन लोगों ने राम भक्तों को मरवाया हो, क्या वो देश के नाम माफी मांग पाएंगे?