Hindi News

indianarrative

सपा में शामिल होने की राह देख रहे नेताओं के मुह पर करारा तमाचा- स्‍वाति सिंह ने कहा बीजेपी का हिस्सा हूं और आजीवन रहूंगी

Samajwadi Party में नहीं शामिल होंगी Swati Singh

उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर इस वाक्त राज्य का माहौल गर्म है। उत्तर प्रदेश की मंत्री और बीजेपी नेता स्वाति सिंह को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। जिसके बाद से अटकलें तेज हो गई थी कि अब वो जल्द ही समाजवादी पार्टी का दामन थाम लेंगी। स्वाति सिंह के सपा में शामिल होने की राह देख रहे सपा के नेताओं को करारा झटका लगा है। बीजेपी नेता ने कहा है कि वो पार्टी की हिस्सा हैं और आजीवन रहेंगी।

Also Read: WHO ने दी चेतावनी, ओमीक्रॉन का फिर बरपेगा कहर, प्रतिबंध हटाना होगा गलत

बीजेपी नेता स्वाति सिंह के ने कहा कि, मैं बीजेपी नहीं छोडूंगी, पार्टी के लिए कैंपेनिंग कर रही हूं और करती रहूंगी। उन्‍होंने कहा कि पार्टी का हिस्सा हूँ , आजीवन रहूंगी। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगी। टिकट न दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, लगता है पार्टी ने उनके लिए जरूर अच्छा सोच रखा है। लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से राजेश्‍वर सिंह को टिकट दिए जाने के बाद स्‍वाति सिंह के पार्टी से नाराज होने और समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरें मीडिया में आईं थी। इन्‍हीं कयासबाजी और अटकलों को अब स्‍वाति सिंह ने खारिज किया है। उन्‍होंने साफ कहा कि वो जीवन भर बीजेपी के लिए काम करती रहेंगी।

टिकट नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि, पार्टी को जो भी निर्णय है वो अच्छा सोच के ही लिया गया होगा। मैं बीजेपी का हिस्सा हूं और आजीवन बीजेपी का हिस्सा रहूंगी। बता दें कि, ईडी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं और उन्हें सरोजनी नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

Also Read: भारत ने बढ़ाई ड्रैगन की बौखलाहट! Budget 2022 में VVP की घोषणा, अब आधुनिक होंगे चीन से सटे गांव

बता दें कि, SP ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एक और लिस्‍ट जारी करते हुए बुधवार को तीन प्रत्‍याशियों के नाम का ऐलान किया। जिसमें, लखनऊ की सरोजनी नजर विधानसभा सीट से बीजेपी के राजेश्वर सिंह के सामने अभिषेक मिश्रा चुनावी मैदान में उतारा गया है। सिराथू सीट से सुश्री पल्‍लवी को प्रत्‍याशी बनाया है। वहीं फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी ने मैदान में उतारा है।