Hindi News

indianarrative

वैष्णो देवी मंदिर की ये 10 तस्वीरें दहला देंगी दिल, Video में श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुन कांप जाएंगी रूह

courtesy google

नए साल पर जम्मू-कश्मीर में कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ के दौरान 12 लोगों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुई। ये हादसा रात्रि 2 बजकर 45 मिनट पर गेट नंबर-3 के पास हुआ। 31 दिसंबर को माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए लोग सुबह से भारी संख्या में श्रद्धालु जुटने लगे थे।

यह भी पढ़ें- New Year 2022 बड़ा हादसाः वैष्णो देवी में 13 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने मांगी हादसे की रिपोर्ट

पुलिस के मुताबिक, भवन क्षेत्र में दर्शन के लिए पहुंचे कुछ लोगों में आपस में बहस हो गई थी, जिसके बाद वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते-देखते भगदड़ में तब्दील हो गई। ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोग वहां से नहीं निकल पाए और भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं को जान गंवाकर अपनी कीमत चुकानी पड़ी। श्रद्धालु खुद को बचाने के लिए एक दूसरे को रौंदते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे।

देखते ही देखते वहां पर घायलों की चीख पुकार से सारा मंजर ही बदल गया। यहां हर साल ही नव वर्ष के मौके पर श्रद्धालु वैष्‍णो मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहले कटरा पहुंचते हैं और फिर उसके बाद माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए प्रस्थान करते हैं। इस बार भी वहां पर जाने वालों की संख्‍या काफी थी।

माता वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले 8 लोगों की पहचान हो गई है। माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आप हेल्पलाइन नंबर 01991-234804 और 01991-234053 पर कॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा आप मदद के लिए PCR Katra- 01991232010/ 9419145182, PCR Reasi- 0199145076/9622856295, DC Office Reasi Control Room- 01991245763/ 9419839557 पर भी कॉल कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस घटना पर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

इस घटना पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो भवन में मची भगदड़ की घटना दिल दहला देने वाली है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। इस बीच इस हादसे की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।

जम्मू और कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए 12 लोगों में से 8 की शिनाख्त हो गई है.

1. धीरज कुमार आयु 26 वर्ष, पुत्र तरलोक कुमार निवासी नौशेरा राजौरी

2. श्वेता सिंह आयु 35 वर्ष पत्नी विक्रांत सिंह निवासी गाजियाबाद यू.पी.

3. विनय कुमार उम्र 24 साल, पुत्र महेश चंदर निवासी बदरपुर, दिल्ली।

4. सोनू पांडे उम्र 24 वर्ष, पुत्र नरिंदर पांडे निवासी बदरपुर, दिल्ली।

5. सु ममता उम्र 38 वर्ष, पत्नी सुरिंदर निवासी बेरी झरजर, हरियाणा।

6. धर्मवीर सिंह उम्र 35 वर्ष, निवासी सालापुर, सहारनपुर, यू.पी.

7. वनीत कुमार 38 वर्ष, पुत्र विरामपाल सिंह निवासी सहारनपुर, उ.प्र.

8. डॉ अरुण प्रताप सिंह उम्र 30 वर्ष, पुत्र सत प्रकाश सिंह निवासी गोरखपुर, उ.प्र.