Hindi News

indianarrative

महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, थाली से गायब हो रहे प्याज-टमाटर, देखें रिपोर्ट

courtesy google

महंगाई की जनता को रुला दिया है। पेट्रोल हो या राशन का कोई भी सामान, सभी के दाम अब बजट से बाहर होते जा रहे है। सब्जियां भी इनमें से शामिल है। सब्जियों के कीमतें आसमान छू रही है। लोगों को उम्मीद थी कि त्योहारी सीजन के खत्म होने के बाद महंगाई से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सब्जियों के बढ़ते दामों पर कोई ब्रेक नहीं लगा है। बात चाहे आलू की हो या फिर प्याज-टमाटर की.. सभी सब्जियां बेहद महंगी हो गई हैं। सब्जियों की कीमत ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut की 'आजादी' पर टीवी के 'शक्तिमान' का हमला, पब्लिकली कही ये बड़ी बात 

एक तरफ टमाटर जहां रसोई से गायब हो रहा है वहीं प्याज भी जनता को रुला रहा है। आलू की कीमत भी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा टमाटर के दामों ने लोगों को परेशान किया हुआ है। कई मंडियों में टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं। टमाटर के इस दाम ने थाली से टमाटर गायब कर दिया है। व्यापारियों ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए लगातार बारिश के कारण कम आपूर्ति को जिम्मेदार ठहराया है। व्यापारियों का कहना है कि भारी बारिश से कई एकड़ में फसलों को नुकसान पहुंचा है इसके अलावा ईंधन की कीमतें भी इसके लिए जिम्मेदार हैं।

यह भी पढ़ें- चीन के आगे चट्टान की तरह डटे रहे शहीद कर्नल संतोष को 'महावीर चक्र', गलवान घाटी से एक-एक चीनियों को खदेड़ा था 

फूलगोभी, मटर, हरी सब्जियों के दाम भी आसमान पर हैं। कहना गलत नहीं होगा कि 80 रूपये प्रति किलो से नीचे सब्जियां नहीं मिल रही हैं। टमाटर, प्याज और सब्जियों के दाम कब कम होंगे इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में प्रशासन की और से फुसफुसाहट है कि सब्जियों के दाम अभी और बढ़ेंगे। महंगी सब्जी से जनता के साथ-साथ विक्रेताओं को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सब्जियों के दाम बढ़ने से व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है। बढ़ते दामों के बीच लोग सब्जियां कम खरीद रहे हैं।