Hindi News

indianarrative

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से थमी वाहनों की रफ्तार,इन रास्तों पर जाने से बचें

Delhi Rain

दिल्ली-NCR में  24घंटे से भी ज्यादा समय हो गया है जब बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इस दौरान बारिश (Rain) ने करोड़ों लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीबादा और गुरुग्राम समेत एनसीआर के शहरों की तकरीबन सभी सड़कों पर जलभराव है। इसके चलते शुक्रवार सुबह से ही वाहनों की रफ्तार धीमी है। दिल्ली के नरसिंह इलाके में 3 फीट तक पानी भर गया है।

ज्यादातर सड़कों पर भरा पानी

मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिनभर के बाद रात को फिर शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भारी बारिश के कारण जल जमाव हो गया है। इससे वाहन चालकों को दिक्कत पेश आ रही है।

नालों का पानी भी सड़कों पर आया

जल जराव के कारण दिल्ली और गुरुग्राम के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम (Traffic Jaam) की स्थिति शुक्रवार सुबह से ही बन गई है। दिल्ली के साथ नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद के कई इलाकों में नाले का पानी भर गया है। आलम यह है कि कई जगहों पर सड़कें तक नालों में तब्दील हो गई हैं। सड़कों पर बारिश का पानी भरने से दिल्ली में सीमापुरी बॉर्डर, आश्रम, वजीराबाद, धौला कुंआ, आनंद विहार से नोएडा, करोल बाग और कई इलाकों में जाम लगने लगा है। सुबह बारिश ने वाहन चालकों को कई प्वाइंट पर रुकने के लिए मजबूर कर दिया। वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी है।

दिल्ली की इन सड़कों पर लगा जाम
एमबी रोड
आउटर रिंग रोड
डिफेंस कालोनी
आरके पुरम
महिपालपुर
वायुसेनाबाद
संगम विहार
अधचिनी
लाजपत नगर
सीआर पार्क
सावित्री सिनेमा रोड
नेहरू प्लेस
हौजखास
शाहपुर जाट
आरकेपुरम
मुनिरका
डिफेंस कालोनी फ्लाइओवर
लोधी फ्लाइओवर
मोदी मिल
महिपालपुर
रजोकरी
वसंत कुंज
कनाट प्लेस
पंचकुईयां रोड
विकास मार्ग
आइटीओ
बहादुरशाह जफर मार्ग
रामचरण अग्रवाल चौक
नजफगढ़
ढांसा
छावला
नांगलोई
दिल्ली गेट
आईटीओ चौराहा
धौलाकुआं
नारायणा
गुरुग्राम में कहां-कहां जाम
हीरो होंडा
ओल्ड गुड़गांव रोड
सोहना रोड
मानेसर
उद्याग विहार

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जलभराव वाले स्थानों के बारे में सचेत किया और उन्हें जलमग्न हिस्सों से बचने की सलाह दी। सुबह करीब साढ़े नौ बजे ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर हैंडल ने शहर भर की उन सात जगहों के बारे में बताया जलभराव था। ये जगहे हैं-

1. शांति वन पर हनुमान सेतू के पास हनुमान मंदिर कैरिजवे के पास
2. लिबासपुर अंडरपास
3. महारानी बाग तैमूर नगर कट
3. सीडीआर चौक, मेहरौली गुरुग्राम की ओर
4. अंधेरिया मोड़ वासंत कुंज की ओर
5. निजामुद्दीन ब्रिज के नीचे
6. सिंघु बॉर्डर पर पेट्रोल पंप के पास
7. एमबी रोड की ओर सैनिक फार्म कैरिजवे

पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली का हाल सबसे बुरा

पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में बारिश का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। पूर्वी दिल्ली में विकास मार्ग, कड़कड़ी मोड़, पांडव नगर मंडावली, मयूर विहार में जलभराव होने से लोगों को जाम से भी परेशान होना पड़ रहा है। वहीं,बाहरी दिल्ली के रोहिणी सहित आउटर रिंग रोड, जहांगीरपुरी, बरवाला, सुल्तानपुरी, बुध विहार, किराड़ी, बुराड़ी समेत ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य रास्तों पर पानी भर गया।

ये भी पढ़े: Delhi NCR में सुहावना हुआ मौसम, अगले कुछ घंटों में तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश

गाजियाबाद में भी हालात बदतर

बारिश के चलते गाजियाबाद शहर में हापुड़ रोड पर हालत खराब है। यहां पर पानी भरने से वाहन धीमा गति से चल रहे हैं। जीटी रोड पर घंटा घर के सामने से शुरू होकर अफ्सरा बार्डर तक वाहनों की रफ्तार धीमी है।

IMD ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट

हालांकि इससे पहले आईएमडी ने बारिश के बारे में लोगों को आगाह करते हुए एक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था, जिसके अनुसार ये कहा गया था कि, इस बारिश में दृश्यता कम हो सकती है, साथ ही यातायात को भी बाधित कर सकती है और कच्ची सड़कों और कमजोर संरचनाओं को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सितंबर में अब तक सामान्य 108.5 मिमी के मुकाबले सिर्फ 58.5 मिमी बारिश दर्ज की है।