Hindi News

indianarrative

Delhi NCR में सुहावना हुआ मौसम, अगले कुछ घंटों में तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश

courtesy google

दिल्ली का मौसम काफी नखरेदार हैं। कभी भीषण गर्मी तो कभी झमाझम बारिश…  मौसम विभाग ने दिल्ली में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में मंगलवार का दिन गर्म रहा, लेकिन कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे जलभराव और यातायात बाधित रहा। मुंडका अंडरपास पर जलजमाव के कारण रोहतक रोड पर भीषण जाम लग गया। यात्रियों को मध्य दिल्ली और लुटियंस दिल्ली में भी यातायात जाम का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- Wednesday Remedies: सौंफ के दाने हरे-गुलाबी नोटों से भर देंगे आपकी तिजोरी, बस बुधवार को करें ये अचूक उपाय


सरकारी आंकड़ों के मुताबिक,

सफदरजंग वेधशाला ने शाम 5.30 बजे तक 3.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

लोधी रोड, रिज क्षेत्र, नोएडा और पीतमपुरा में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच क्रमश: 1 मिमी, 17.6 मिमी, 2 मिमी और 7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

 

यह भी पढ़ें- बुध और शुक्र इस राशि में हुए विराजमान, सभी राशियों पर डालेंगे अपना प्रभाव, जानिए आपकी राशि पर शुभ या अशुभ कैसा पड़ेगा असर


आईएमडी ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार के लिए, इसने ग्रीन अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के रोहिणी, पीतमपुरानोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, औरंगाबाद में भी बारिश हो सकती है। हरियाणा के करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, हिसार, गोहाना, हांसी, होडल, यूपी के शामली, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत दौराला, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई, गभाना, जट्टारी, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, इगलास, बरसाना, मथुरा में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।