Hindi News

indianarrative

#Heatwave तीन दिन की राहत के बाद फिर पड़ेगी भीषण गर्मी, पारा जा सकता है 40 के पार

फिर पड़ने वाली है भीषण गर्मी

पिछले कुछ समय से दिल्ल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही थी। 10 बजने के बाद ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था। कड़ी दूप में लू के थपेड़ों से लोग पस्त हो गए थे। लेकिन, पिछले दो दिनों से राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। दो-तीन दिनों तक बारिश हुई जिसके चलते पारा लूढ़का और लोगों को बड़ी राहत मिली। लेकिन, अब एक बार फिर पारा उपर जाने वाला है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार से फिर से गर्मी बढ़ सकती है। इस दौरान पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। वहीं, रविवार से लू चलने की संभावना है। शुक्रवार को ज्यादातर इलाकों में सुबह तेज धूप थी लेकिन दोपहर बारह बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला और कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग, रिज, लोधी रोड और पीतमपुरा केन्द्र ने हल्की बूंदाबांदी हुई है। इसके चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, कुछ ही देर बाद आसमान साफ हो गया और फिर से धूप निकल आई। इससे थोड़ी उमस महसूस हुई।

दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि इस समय का सामान्य तापमान है। जबकि, न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। शनिवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, रविवार से दिन के तापमान में तेजी से इजाफा होगा। रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।