Hindi News

indianarrative

Weather Update: दिल्ली-NCR और UP में हीटवेव से कब मिलेगी राहत, जाने देशभर के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक ज्यादातर राज्यों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। इस बीच दिल्ली आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने मौसम को लेकर नई जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव हो रहा है। सोमा सेन रॉय ने कहा कि बदलाव यह हो रहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में नमी आ रही है। जिसके चलते हम उम्मीद कर रहे हैं कि राजस्थान के तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, लेकिन दक्षिण हरियाणा, दक्षिण यूपी, दिल्ली के कुछ हिस्सों, उत्तर, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और दक्षिण बंगाल में लू की स्थिति बनी रहेगी।

रॉय ने बताया कि इस पूरे बेल्ट में आज भी लू (Weather Update) की स्थिति देखने को मिल सकती है। हालांकि कल से हम तापमान में थोड़ा बदलाव देख सकेंगे क्योंकि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। जिसकी वजह से हम उम्मीद कर रहे हैं कि पूरे क्षेत्र में तापमान गिरना शुरू हो जाएगा और लू की स्थिति में सुधार होगा।

आईएमडी के वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि हमने दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण यूपी, उत्तरी एमपी, झारखंड, बिहार और बंगाल के लिए सोमवार 22 मई के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है। हालांकि मंगलवार 23 मई को झारखंड के अलावा किसी भी जगह के लिए ये अलर्ट नहीं दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कल से लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR सहित इन राज्यों में आज फिर बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं इससे पहले 12 मई को राज्य का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था। विभाग के अनुसार 12 मई को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री था। वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत और अल्मोड़ा में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है।