भारतीय जवानों के साहस और उनकी ताकत के बारे में पाकिस्तान और चीन दोनों देशों को ही अच्छे से पता है। उरी-पुलवामा का बदला भारत ने पाकिस्तान के घर में घुस कर लिया था। वहीं, चीन जब गलवान वैली में कब्जा करने आया तो यहां पर भारत के जवानों ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि चीन को अब तक हजम नहीं हो पाया है। चीन लगातार घुसपैठ की फिराक में है जिसके लिए वो एलएसी के पास भारी मात्रा में आर्मी तैनात कर रखा है और साथ ही यहां पर सैन्य अड्डे बना रहा है। इधर भारत ने भी बॉर्डर पर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से कमर कस कर रखी है। अब भारतीय वायुसेना ने भी कह दिया है कि, एलएसी पर चीन की गतिविधियों पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। अगर वो भारतीय क्षेत्र में घुसे तो उन्हें मुंहतोड़ जोवाब मिलेगा।
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line Of Actual Control) के पार हवाई गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जब भी चीन की तरफ से फ्रिक्शन प्वाइंट्स पर कुछ भी गतिविधि होती है तो उसके उचित उपाय किए जाते हैं। जून के अंतिम सप्ताह में, एक चीनी विमान ने कथित रूप से भारतीय एलएसी का उल्लंघन किया था और कुछ मिनटों के लिए फ्रिक्शन प्वाइंट पर उड़ान भरी थी। भारतीय राडार द्वारा लड़ाकू विमान का पता लगाया गया था और भारतीय लड़ाकू विमानों को PLAAF लड़ाकू को काउंटर करने के लिए लॉन्च किया गया था।
उन्होंने कहा कि, एलएसी के पार हवाई गतिविधि पर हमारे द्वारा लगातार नजर रखी जाती है। जब भी हमें लगता है कि चीनी विमान एलएसी के कुछ ज्यादा ही नजदीक आ रहे हैं, तो हम अपने लड़ाकू विमानों को और अपने सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखकर उचित कदम उठाते हैं। बता दें कि, इस वक्त उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता का 16वां दौर पूर्वी लद्दाख में एलएसी के साथ शेष फ्रिक्शन प्वाइंट में मुद्दों को हल करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ आयोजित किया जा रहा है। क्षेत्र में एलएसी के भारतीय हिस्से में चुशुल मोल्दो बैठक बिंदु पर सुबह करीब 9:30 बजे बातचीत शुरू हुई।