Hindi News

indianarrative

स्‍वदेशी कोरोना वैक्‍सीन Covaxin को WHO से मान्यता, दुनिया में बजा मेड इन इंडिया का डंका

स्‍वदेशी कोरोना वैक्‍सीन covaxin को WHO से मान्यता

विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने बुधवार को भारत बायोटेक के कोरोना रोधी टीके कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। बुधवार को हुए डब्ल्यूएचओ की तकनीकी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक से अतिरिक्त जानकारी मांगी थी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी मिलने के बाद अब कोवैक्‍सीन का टीका लगवा चुके लोग बिना रोक-टोक विदेश यात्रा कर सकेंगे। कोवैक्‍सीन को छोड़कर अब तक 6 टीकों को WHO से मंजूरी मिल चुकी है। इसमें फाइजर/बायोएनटेक की कोमिरनेटी, एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन, मॉडर्न की एमआरएनए-1273, सिनोफार्म की बीबीआईबीपी-कोरवी और सिनोवैक की कोरोनावैक शामिल है।

बता दें कि कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने अपने टीके की इमरजेंसी इस्तेमाल उपयोग की मंजूरी के लिए 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ के समक्ष आवेदन दिया था। डब्‍ल्‍यूएचओ ने काफी लंबे इंतजार के बाद कोवैक्‍सीन को मंजूरी दी है। भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल महीने में ही अपना प्रेजेंटेशन भेज दिया था। इसके बावजूद स्‍वदेशी कंपनी को काफी समय समय तक इंतजार करना पड़ा।