Hindi News

indianarrative

Parag Agrawal Profile: जानें कौन हैं पराग अग्रवाल, जिन्होंने संभाली Twitter की कमान?, इतने करोड़ की है संपत्ति

courtesy google

एक और भारतीय ने दुनिया की दिग्गज कंपनी की कमान समान ली है। भारतीय मूल के पराग अग्रवाल अब ट्विटर के सीईओ होंगे। वह जैक डोर्सी की जगह लेंगे। दरअसल, ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी कुर्सी कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल को सौंपी गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी है। डोर्सी ने अपने बयान में कहा- 'मैंने ट्विटर को छोड़ने का फैसला लिया है क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अब अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। मुझे सीईओ के तौर पर पराग पर विश्वास है। पिछले 10 सालों में यहां उनका काम बेहद शानदार रहा है।'

वहीं पराग ने भी एक ट्वीट के जरिए जैक डोर्सी और कंपनी की पूरी टीम को धन्यवाद कहा। पराग अग्रवाल ने कहा- 'मुझमें और मेरे नेतृत्व में भरोसा जताने के लिए बोर्ड को धन्यवाद कहना चाहता हूं। जैक की लगातार मेंटरशिप, सहयोग और भागीदारी के लिए मैं उनका आभारी हूं। जैक डोर्सी के नेतृत्व में कंपनी ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं मैं उनको आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूं। इस समय पूरी दुनिया हमें देख रही है। आज के इस समाचार को लेकर लोग अलग-अलग विचार प्रदर्शित करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वो ट्विटर और हमारे भविष्य की परवाह करते हैं। यह इसका संकेत है कि हमारे काम का महत्व है। आइए दुनिया को ट्विटर की पूरी क्षमताएं दिखाएं।'

चलिए आपको बताते है पराग अग्रवाल के बारे में- पराग अग्रवाल आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट रह चुके है। उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की। अक्तूबर 2017 को ट्विट ने उन्हें सीटीओ बनाया। ट्विटर के साथ जुड़ने से पहले पराग अग्रवाल याहू, माइक्रोसॉफ्ट और एटीएंडटी जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के साथ काम कर चुके थे। पीपलएआई के रिपोर्ट के मुताबिक, पराग का नेट वर्थ 1.52 मिलियन डॉलर है। परिवार की बात करें तो उनकी मां रिटायर्ड स्कूल टीचर है जबकि उनके पिता एटॉमिक एनर्जी संस्थान में सीनियर पोजिशन पर रहे। उनकी पत्नी विनिता एंड्रीसन हॉरॉविट्ज वेंचर कैपिटल फर्म में जनरल पार्टनर है।