Hindi News

indianarrative

Electricity crisis: देश के 20 थर्मल पावर स्टेशन बंद, इन राज्यों का बुरा हाल, हो सकती है बत्ती गुल

electricity crisis

देश में कोयले के कमी से बिजली उत्तपादन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में तीन, केरल में चार और महाराष्ट्र में 13 थर्मल पावर स्टेशन बंद हो चुके हैं। इनके बंद होने के कारण कोयले की कमी बताई जा रही है। हालांकि देश के उर्जा मंत्री आरके सिंह का कहना है कि कोयले की कोई कमी नहीं है। बिहार जैसे राज्य में बिजली कमी महसूस की जाने लगी है। कर्नाटक और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से अपने राज्यों में कोयले की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया है। महाराष्ट्र के ऊर्जा विभाग ने नागरिकों से बिजली बचाने का आग्रह किया है।

सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, देश थर्मल प्लांटों में कोयले के भंडार की अभूतपूर्व कमी का सामना कर रहा है, जिससे बिजली संकट पैदा हो सकता है। 5 अक्टूबर को बिजली उत्पादन के लिए कोयले का उपयोग करने वाले 135 ताप संयंत्रों में से 106 क्रिटिकल या सुपरक्रिटिकल चरण में थे। यानी उनके पास अगले 6-7 दिनों के लिए ही स्टॉक था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी को कोयले की कमी के कारण बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि कोयले और गैस को बिजली की आपूर्ति करने वाले संयंत्रों में बदल दिया जा सके।

रविवार को केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने आश्वासन दिया कि आगे भी कोयले की आपूर्ति बनी रहेगी। उन्होंने कहा, मैंने भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड से देश भर के बिजली स्टेशनों को आवश्यक मात्रा में गैस की आपूर्ति जारी रखने के लिए कहा है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि आपूर्ति जारी रहेगी। न तो पहले गैस की कमी थी और न ही भविष्य में होगी।'