Hindi News

indianarrative

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चढ़ा ‘गधे पालने’ का शौक, MNC की नौकरी को मार दी लात, जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे

Donkey Milk Business

कोरोना महामारी के बाद से नौकरी के ज्यादा अब युवा अपने स्टार्टअप पर फोकस कर रहे हैं। हर महीने लाखों की सैलरी उठाने वाले युवा अब अपना कारोबार शुरू कर रहे हैं। साथ ही अपने आइडियाज को वो स्टार्टअप का रूप दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपकी मुलाकात ऐसे ही एक शख्स से करवाने जा रहे हैं, जिन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर गधे पालन का काम शुरु किया और आज गधे का दूध बेचकर लाखों में कमाई कर रहा है।

शुरू किया गधा पालन का काम

42साल के श्रीनिवास गौड़ा कर्नाटक में रहते हैं। ग्रैजुएशन तक पढ़ाई कर चुके श्रीवास गौड़ा सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करते थे, लेकिन उन्हें हमेशा से अपना कुछ करने की मंशा थी। मौका मिला तो उन्होंने उसे बिना गवाएं शुरू कर दिया। पहले उन्होंने खेती और मुर्गी पालन से शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने गधों को पालना शुरू किया। लोग उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन वो गधी के दूध के फायदे और उसकी खूबियां जानते थे, इसलिए उन्होंने लोगों की बातों को अनसुना कर दिया और गधा पालन में लगे रहे।

आई मुश्किलें, लेकिन हार नहीं मानी

गधा पालन की शुरुआत उन्होंने 20गधों के साथ की। शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलें आई। गधे ढूंढने में दिक्कतें आती थीं क्योंकि बहुत कम लोग गधों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं उनके जानने वाले और आसपास के लोग इसे लेकर उनका खूब मजाक उड़ाते थे, लेकिन श्रीनिवास जानते थे कि उनका ये व्यवसाय उन्हें बड़ा मुनाफा देगा। कर्नाटक में गधा पालन करने वाले वो पहले शख्स हैं। जबकि देश में उनका स्थान दूसरा है। इससे पहले केरल के एर्नाकुलम में गधा पालन फार्म है।

मिला 17 लाख का ऑर्डर

श्रीनिवास जानते हैं कि गधी के दूध का क्या महत्व है, उसकी कीमत और उसके फायदों के बारे में उन्हें जानकारी थी, इसलिए उन्होंने ये काम शुरु किया था। अब उन्होंने ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। गधी का दूध स्वादिष्ट, महंगा और गुणों का भंडार है। 30 मिलीलीटर गधी के दूध की कीमत 150 रुपए है। उन्हें अब तक 17 लाख रुपए का ऑर्डर मिल चुका है। वो इस दूध की पैकजिंग कर उसकी सप्लाई मॉल्स, दुकानों और सुपरमार्केट में करेंगे। इस कारोबार के शुरू होने के 10 दिनों बाद ही उन्हें गधी के दूध के लिए आर्डर आने लगे हैं।