जब हम वाहन खरीदने जाते हैं तो हम इसके फीचर्स से लेकर इसके डिजाइन और माइलेज को लेकर खूब चांज पड़ताल करते हैं। लेकिन, इन सबके अलावा कार में बैठा व्यक्ति कितना सेफ है वो मायने रखता है। क्योंकि, जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। ऐसे में कई बार वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों में कुछ ऐसा गलती कर देती हैं कि कार मालिकों के जान पर बन जाती है। इस वक्त भी एक ऐसी SUV कार है जिसे कंपनी वापस बुला रही है।
दरअसल, जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी के मॉडल दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय हैं। भारत में ऑडी बढ़िया बिक्री करती है। लेकिन लग्जरी कार ब्रांड की दो टॉप एसयूवी में आई खराबी ने कंपनी को बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडी Q7 और Q8 एसयूवी के फ्यूल पंप में कुछ खराबी पाई गई है। इसलिए कंपनी ने इन दोनों एसयूवी की 50,000 यूनिट को रिकॉल करने का फैसला किया है।
हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि, भारत में मौजूद Q7 और Q8 मॉडल को भी रिकॉल किया गया है या नहीं। दोनों एसयूवी के 2019 और 2021 के बीच बने V6 पेट्रोल इंजन वाले मॉडल में ये खराबी मानी जा रही है। इस खराबी के कारण पंप के अंदर प्रेशर में उतार-चढ़ाव होता है, जिससे फ्यूल पंप खराब हो जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे इंजन में फ्यूल खत्म होने का खतरा बनने की संभावना है। ये एक बड़ी घटना है।
बता दें कि, ऑडी Q7 और Q8 एसयूवी में आई खराबी से शायद ही कार में से फ्यूल लीक होता हो। लेकिन, टूटे हुए टुकड़े प्रेशर रेग्युलेटर के सीलिंग मेंबरेन को जरूर नुकसान पहुंचा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का कहना है कि, इन खराबियों की वजह से निष्क्रिय फ्यूल पंप के चलते कार का इंजन सख्त हो सकात है। इसके अलावा कार का इंजन काम करना भी बंद कर सकता है। इससे आगे रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि हालांकि कभी-कभार इंजन रूक सकता है, जिससे जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।