Hindi News

indianarrative

Bajaj Bike का दम! सिर्फ 10 लीटर पेट्रोल में चलेगी 969.9 किलोमीटर, देखें कीमत और फीचर्स

courtesy google

अगर आप बाइक या स्कूटी लेने के बारे में सोच रहे तो ये खबर आपके लिए है। होंडा और टीवीएस के अलावा एक ऐसी जबरदस्त बाइक है, जो सिर्फ 10 लीटर फ्यूल में दिल्ली से लद्दाख पहुंचा सकती है। इस बाइक का नाम है- बजाज सीटी 110…  बजाज सीटी 110 बाइक के इंजन और पावर में काफी मजबूत है। कंपनी ने इसमें 115 सीसी सा सिंगल सिलेंडर इंजन मौजूद है। यह इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 4 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें- खतरे में ब्रिटेन के PM बोरिस जॉसन की कुर्सी, नारायणमूर्ति के दामाद ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बन करेंगे अग्रेंजों पर राज

बजाज सीटी 110 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 105 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। ऐसे में यह बाइक 10 लीटर तेल में 1100 किलोमीटर की रनिंग दे सकती है। जबकि गूगल मैप्स के अनुसार दिल्ली से लद्दाख की दूरी 1 हजार किलोमीटर की है। बजाज की बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें फ्रंट व्हील और बैक बैक व्हील पर ड्रम ब्रेक कॉम्बीनेशन के साथ आता है। सस्पेंशन की बात करें तो इसेमं फ्रंट कंनवेंशनल टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर का सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- अगले 21 दिन इन राशि वालों के लिए बेहद भयंकर, हर कदम पर होगा खतरा, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो इस बाइक की लंबाई 1998 एमएम है जिसके साथ इसकी चौड़ाई 753 एमएम और ऊंचाई 1098 एमएम है। इसमें 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1285 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है और इस बाइक का कुल वजन 118 किलोग्राम है। कीमत की बात करें तो इसको 58,925 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है, जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 63,270 रुपये हो जाती है। बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें दिया गया है कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डीआरएस, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑटो मीटर, फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। घरेलू मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला, अपनी कंपनी की बजाज प्लेटिना, टीवीएस की स्टार सिटी प्लस और हीरो एचएफ डीलक्स के साथ होता है।