कोरोना लॉकडॉउन के दौरान 2020में एक शराब पार्टी में शामिल होने पर बुरी तरह से फंसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में कहा यह भी जा रहा है कि उन्होंने पीएम की कुर्सी से हटाया भी जा सकता है। हाउस ऑफ कॉमंस में माफी मांगने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुईं, बल्कि विपक्ष उनसे इस्तीफे का मांग कर रहा है। बढ़ते दबाव के चलते जॉनसन को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। अगर बोरिस पद छोड़ते हैं तो उनकी जगह पर भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
पीएम पद की रेस में विदेश मंत्री लिज ट्रूस, कैबिनेट मंत्री माइकल गोव, पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट, भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल, स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद और कैबिनेट मंत्री ओलीवर डॉउडेन का नाम शामिल हैं। लेकिन ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की सबसे अधिक संभावना है। अगर ब्रिटेन के अगले पीएम ऋषि सुनक होते हैं तो यह ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार होगा, जब कोई भारतीय मूल से जुड़ा हुआ शख्स ब्रिटेन की कमान संभालेगा। चलिए आपको बताते है ऋषि सुनक के जीवन के बारे में-
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घातक हो सकता है सुबह इन चीजों को देखना, धीरे-धीरे घर को बना देता है कंगाल
ऋषि सुनक ब्रिटेन के नागरिक हैं और वर्तमान में ब्रिटेन के वित्त मंत्री हैं। वैसे तो वो ब्रिटेन के ही शख्स हैं लेकिन उनकी जड़ें भारत से भी जुड़ी हुई हैं। ब्रिटेन की मौजूदा सरकार में ऋषि सुनक का कार्यकाल सबसे अच्छी तरह चल रहा है। लोग इनके मंत्रालय के काम से काफी खुश हैं। इसी वजह से वे पीएम पद के दावेदार माने जा रहे हैं। ऋषि सुनक के माता-पिता मूलरूप से पंजाब के रहने वाले थे। ऋषि सुनक पंजाबी हिंदू परिवार से आते हैं। इनके पिता का नाम यशवीर सुनक और माता का नाम उषा सुनक बताया जा रहा है। काफी पहले ही यशवीर और उषा के परिवार वाले विदेश चले गए थे। ऋषि के माता-पिता का जन्म भी विदेश में ही हुआ था। ऋषि सुनक ने साल 2009 में भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के साथ शादी की थी है। इस हिसाब से भी देखा जाए तो ऋषि का भारत से एक गहरा नाता है। इनके दो बच्चे भी हैं।