ब्रिटेन की सत्ता में इन दिनों काफी उठा-पटक देखने को मिल रहा है। बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तिफा दे दिया है। उनकी जगह अब भारतीय मूल के नागरिक और ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। सुनक इंफोसिस को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। इस बीच बोरिस जॉनसन पीएम पद से इस्तीफा देते ही बेरोजगार हो गए हैं। जिसके बाद वो रोड किनारे खड़े होकर काम की तलाश में हैं।
दरअसल, बोरिस जॉनसन ने जैसे ही ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा दिया वैसे ही ब्लैकपूल स्थित मोम संग्रहालय ने एक बड़ा फैसला किया है। उनके इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद ही संग्रहालय ने उनकी मोम की प्रतिमा को म्यूजियम से हटा दिया है। अब उनकी इस प्रतिमा को मैडम तुसाद ने लंकाशायर में रोड किनारे एक जॉब सीकिंग सेंटर के बाहर लगा दिया है। मैडम तुसाद ने खुद भी इस बात की पुष्टि की है। म्यूजियम का कहना है कि अब बोरिस पीएम नहीं हैं, ऐसे में उनकी मूर्ति हटाई गई है।
A wax figure of Prime Minister Boris Johnson from Madame Tussauds Blackpool stands outside the Job Centre Plus in Blackpool, Lancashire, following his resignation. Boris Johnson is quitting as Tory leader after ministers and MPs made clear his position was untenable #BorisJohnson pic.twitter.com/njtkdj4E5m
— peter byrne (@Peter_J_Byrne) July 7, 2022
बोरिस जॉनसन की प्रतिमा को ऐसे जगह रखी गई हैं जहां पर वैकेंसी लिखा गया एक बोर्ड नजर आ रहा है। इससे यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि, जॉनसन अब काम की तलाश में हैं। दरअसल, जॉनसन ने जब 7 जुलाई को पीएम पद से इस्तीफा दिया था तो उस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं चाहता हूं कि आप यह जान लें कि मैं दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी छोड़ने के लिए कितना दुखी हूं। अब बोरिस की प्रतिमा के रोड पर आने की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं और अपनी-अपनी बात रख रहे हैं।
इस मूर्ति में जॉनसन का हाथ कमर है और चेहरे पर मुस्कराहत के साथ उनका ड्रेडमार्क हेयरस्टाइल भी है। रोड किनारे इस तरह उनके पुदले तो देख लोग चौक रहे हैं। पता चलते बाद मूर्ति के साथ फोटो भी क्लिक करा रहे हैं। उनकी इस मूर्ती का अनावरण इसा साल मार्च में मैडम तुसाद द्वारा किया गया था।