ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को अपने 50 से अधिक मंत्रियों के अपने पदों से हटने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने घोषणा की कि कंजरवेटिव पार्टी द्वारा उनके उत्तराधिकारी का चुनाव होने तक वह इस पद पर बने रहेंगे। उनके बाद अब कहा जा रहा है कि, एक भारतीय मुल को ब्रिटेन की कमान सौंपी जा सकती है।
ये कोई और नहीं बल्कि, भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक हैं। ऋषि सुनक का नाम ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में तेज हो गया है। दरअसल, उनका नाम कोविड लॉकडाउन में उस वक्त शुरु हुआ जब प्रघानमंत्री बोरिस जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी की। इसी के बाद से मालमा इतना बढ़ गया कि, जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ गया। ऐसे में अब अटकले हैं कि इस बार ऋषि सुनक बिट्रेन के पीएम बन सकते हैं।
हैंपशायर में पैदा होने वाले ऋषि सुनक ने अपनी स्कूल की पढ़ाई ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज से थी। इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गए। यहां से उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश से की। पहली बार वो साल 2015 में रिचमंड, यॉर्कशायर के सांसद बने थे। उसके बाद से वे लगातार वहां से सासद हैं। पिछले साल सुनक रिचमंड (यॉर्क्स) सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए थे। वित्त मंत्री होने से पहले वे साल 2018 में ब्रिटेन के आवास मंत्री बनाए गए थे।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के चुनाव प्रचार कैम्पेन में सुनक की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। मीडिया इंटरव्यू के लिए सरकार अक्सर उन्हें ही आगे रखती है। कई मौकों पर टीवी डिबेट में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह ऋषि को भेजा जाता है।