Hindi News

indianarrative

भारतीय मूल के ब्रिटिश वित्तमंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफे से UK की जॉनसन सरकार संकट में…

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक का इस्तीफा

ब्रिटेन से इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बड़ा झटका लगना लाजमी है। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद  ने पीएम बोरिस जॉनसन की सरकार से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ऊपर बढ़ते दबाव को देखते हुए उन्होंने ऐसा किया है। मंगलवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने बोरिस सरकार से इस्तीफा दे दिया।  सुनक ने अपने इस्तीफे में कहा कि वह सरकार का साथ छोड़ने से दुखी हैं, लेकिन वे काफी सोचने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अब सरकार के साथ नहीं रहा जा सकता है।

गौरतलब है, ‘पार्टी गेट’ विवाद के बाद ब्रिटेन की सरकार दारू पार्टी की घटना में फंसती दिख रही है।  ब्रिटेन की सरकार शराब पीने की एक घटना के सिलसिले में अपने उप मुख्य सचेतक के इस्तीफा देने के बाद एक और शराब कांड का सामना कर रही है।  बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से उक्त सांसद को कंजरवेटिव पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई।

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने ट्वीट कर कहा, ‘जनता सरकार से यही उम्मीद करती है कि सरकार सही ढंग से चले।  जनता चाहती है कि सरकार सक्षम और गंभीरता से संचालित हो। मैं मानता हूं कि यह मेरी आखिरी मिनिस्ट्रियल जॉब हो सकती है, लेकिन मेरा मानना ​​​​है कि ये मानक लड़ने लायक हैं और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।

 साजिद जाविद ने भी किया ट्वीट

स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने ट्वीट कर कहा, ‘इस भूमिका में सेवा करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सौभाग्य रहा है, लेकिन मुझे खेद है कि मैं अब इस आगे जारी नहीं रख सकता।

जॉनसन सरकार पर संकट के बादल मंडराए

बता दें कि क्रिस पिंचर ने गुरुवार को जॉनसन को अपना इस्तीफा सौंपा था। उन्होंने पत्र में कहा, मैंने बुधवार रात काफी शराब पी थी। मैंने खुद को और अन्य लोगों को शर्मिंदा किया तथा इसके लिए आपसे और संबद्ध लोगों से माफी मांगता हूं।  हालांकि, उन्होंने कहा कि वह कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बने रहेंगे और संसद में जॉनसन का समर्थन जारी रखेंगे।  बता दें कि क्रिस पिंचर की भूमिका संसद में टोरी सदस्यों के बीच अनुशासन बनाए रखने की है। दरअसल, यह दूसरा मौका है जब पिंचर ने सरकार के सचेतक की जिम्मेदारी छोड़ी है।  नवंबर 2017 में उन्होंने एक शिकायत के बाद जूनियर व्हिप पद से इस्तीफा दे दिया था।