Hindi News

indianarrative

Bhai dooj 2022:भाईदूज को स्पेशल बनाने के लिए भाई-बहन करें इन जगहों की सैर

best tourist places in india

Bhai dooj 2022: इस साल देशभर में दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दिवाली (Diwali) के दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। भाई दूज भाई और बहन के अटूट रिश्ते को सेलिब्रेट करने का पर्व है। इस दिन बहनें भाइयों के लिए पूजा करती हैं। भाई की सेहत और लंबी उम्र की प्रार्थना के बाद उनके मस्तक पर तिलक लगाती हैं। बहन और भाई एक दूसरे का मुंह मीठा करते हैं और इस खास मौके पर एक दूसरे को कोई तोहफा देते हैं। वैसे इस खास मौके पर सारे भाई बहन मिलकर एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं। भाई दूज के मौके पर अक्सर भाई बहन और कजिन घर की मस्ती करते हैं, बचपन की यादें ताजा करते हैं। साथ मिलाकर खूब सारी फोटोज क्लिक कराते हैं। लेकिन अगर आप भी इस भाई दूज को अधिक यादगार यादगार बनाना चाहते हैं तो इस दिन भाई बहन और कजिन कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। यह एक दिन मस्ती और बचपन की यादे ताजा करने के लिए सही समय है। ऐसे में खास मौके पर देश की इन सुंदर जगहों पर जा सकते हैं।

चोपटा: इस जगह को उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में मशहूर है, भाई-बहनों के साथ ठहरने के लिए ये एकदम सही जगह है। यहां के प्रमुख आकर्षणों में तुंगनाथ मंदिर शामिल है, जो दुनिया में सबसे ऊंचा स्थित शिव मंदिर है।

उदयपुर: उदयपुर यात्रियों का एक पसंदीदा स्पॉट बना हुआ है। शांत पिछोला झील में आराम से नाव की सवारी का आनंद लें, सिटी पैलेस में राजस्थान के गौरवशाली अतीत का अनुभव करें, झीलों के शहर के विहंगम नजारों के लिए रोपवे की सवारी करें और राजस्थानी परिधान और हस्तशिल्प की खरीदारी करें।

ये भी पढ़े: दुनिया से ओझल हिमाचल के हिल स्टेशन के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे

पुडुचेरी: प्राचीन समुद्र तटों और आनंदमय आश्रमों से लेकर सदियों पुराने मंदिरों और गिरजाघरों से लेकर आकर्षक फ्रांसीसी खाने और सुंदर पैदल मार्गों तक, पुडुचेरी यात्रियों के लिए एक बेहद अच्छी जगह है।

कर्जत: कर्जत हिल स्टेशन है जो मुंबई के सबसे पास ट्रेकिंग लोकेशन है और उल्हास नदी के किनारे बसा है। मुख्य आकर्षणों में रामबाग पोंट, पेठ किला और कोटलीगढ़ के माध्यम से माथेरान तक ट्रेकिंग और भीमाशंकर तक की क्लासिक पैदल यात्रा शामिल है।