Hindi News

indianarrative

Bharat Gaurav Train कराएगी Ramayana Yatra, भारत से लेकर नेपाल में राम-सीता विवाह स्थल के कराएगी दर्शन

Bharat Gaurav Train कराएगी रामायण के इन स्थानों के दर्शन

रेल मंत्रालय ने भगवान राम के भक्तों को अनूठी सौगात दी है। अब भगवान राम से प्रम करने वाले लोग नेपाल से लेकर भारत तक में उनके स्थानों को आसानी से दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए रेवले आपको पूरे सुविधा के साथ दर्शन कराएगी। यह रेल रामायण यात्रा कराएगी। जिसके तहत श्रद्धालु नेपाल स्थित राम-सीता विवाह स्थल और राम जानकी मंदित सहित भारत और नेपाल के कई ऐतिहासिक स्थल देख सकते हैं। रेल मंत्रालय की 18 दिन में 8000 किमी का सफर कराने की योजना है।

नेपाल में भगवान राम से जुड़े स्थलों के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन को आने की अनुमति मिल गई है। यह ट्रेन नेपाल में भगवान राम से जुड़े स्थलों धनुषा पहाड़, बावन बीघा क्षेत्र, मां जानकी जन्मस्थली मंदिर और श्री राम विवाह स्थल आदि के दर्शन कराएगी। नेपाल सरकार ने आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन को अपने देश के रामायण से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों पर आने की अनुमति दे दी है। पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन नई दिल्ली से 21 जून को श्री रामायण यात्रा सर्किट के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन 8000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ट्रेन के डिब्बे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।

भारत गौरव यात्रा पहली बार 21 जून को रवाना होगी जो आठ राज्यों से उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से गुजरेगी। वहीं श्री रामायण यात्रा के तहत धार्मिक यात्रा दिल्ली से शुरू होगी और अयोध्या, बक्सर, सीतामढ़ी होते हुए पहली बार नेपाल के जनकपुर तक जाएगी, वहां से लौटकर ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी। 

देखें ट्रेन और यात्रा के बारे में

ट्रेन में पूरे 18 डिब्बे दिए गए हैं

थर्ड एसी के 11 कोच संग एक पैंट्री कार व दो लगेजयान रहेंगे।

रामायण यात्रा के तहत ट्रेन 8 हजार किमी का सफर तय करेगी

ट्रेन में 600 सीटों की व्यवस्था है।

यात्रा के लिए प्रतिव्यक्ति किराया 65,000 रुपए है, जिसका भुगतान दो साल तक किश्तों में करने का आपके पास विकल्प है।

सीटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर कराई जा सकती है।

पहले आने वाले 50 फीसदी यात्रियों को किराए में पांच फीसदी की छूट भी दी जा रही है।