Hindi News

indianarrative

Black Hair tips: सफ़ेद बालों को करेंगे काला यह घरेलू नुस्खे, तेज़ी से होगी ग्रोथ

Black Hair tips: आजकल समय से पहले बालों का सफ़ेद हो जाना एक बेहद आम सी बात हो गई है। पहले ज़माने में अगर किसी की बाल सफ़ेद होते थे तो उससे उसकी उम्र का पता लगाया जाता था , लेकिन आजकल तो समय से पहले ही सफ़ेद बाल लोगो के सिर पर दिखाई देने लगते हैं। इन सफ़ेद बालों की वजह से कई दफा हमें शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है। बालों की सफेदी छूपाने (Black Hair tips) के लिए हम उसपे रंग लगाते हैं। लेकिन क्या यह सही है? रंग कुछ दिन तक रहेगा फिर उतर जाएगा। आप भी अगर इन बालों के सफ़ेद होने से परेशान हो गए हैं तो अब इसका घरेलू और बढ़िया इलाज हम आपके लिए लेकर आये हैं।

आंवला

बालों को मजबूत, घना और लंबा बनाने के लिए आंवला लगाया जाता है, लेकिन यह बालों को काला करने में भी अच्छा साबित होता है। हालांकि आपको इसे अकेला ही बालों में नहीं लगाना है बल्कि मेथी के दानों को पीसकर आंवला पाउडर के साथ मिलाना है। इसके लिए 3 बड़े चम्मच आंवला के पाउडर को लेकर इसमें बराबर मात्रा में मेथी के दानों का पाउडर मिला लें और बालों पर एक घंटे लगे रहने के बाद धो लें। यह स्कैल्प और बालों की कई दूसरी दिक्कतों को दूर करने में भी अच्छा असर दिखाता है।

लौकी

सफेद बालों से छुटकारा (Black Hair tips) पाने के लिए लौकी को सुखाकर नारियल तेल में उबाल लें। इस तेल को छानकर बोतल में भर लें। इस तेल की मसाज करने से बाल काले हो सकते हैं।

दही

बालों को काले करने के लिए दही भी बहुत कारगर उपाय है। इसके लिए दही के साथ टमाटर को पीस लें। उसमें थोड़ा-सा नींबू रस और नीलगिरी का तेल मिलाएं। इससे सिर की मालिश सप्ताह में दो बार करें। इससे बाल अभी ही नहीं लंबी उम्र तक काले और घने बने रहेंगे।

अदरक

अदरक का इस्तेमाल बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। एक चम्मच कद्दूकस अदरक में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों की जड़ों में लगाइए और आंधे घंटे के बाद बालों को धो लीजिए। कुछ ही दिनों बाद आपको लगेगा की आपके बाल कम टूटने लगे हैं।

अमरूद

अमरूद के पत्तों को पीसकर बालों में लगाना बहुत अच्छा माना जाता है। अमरूद के पत्तों में विटामिन बी और सी की मात्रा पाई जाती है, जो बालों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। विटामिन बी और सी बालों को झड़ने से रोकने और उन्हें दोबारा उगने में मदद करते हैं।

प्याज का रस

प्याज का रस बालों में लगाना बेहद फायदेमंद माना जाता है। जड़ों में प्याज का जूस लगाने से बालों के झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है। उम्र से पहले गंजापन आने की समस्या भी प्याज के रस से खत्म हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि रोजाना सुबह नहाने से पहले बालों में प्याज का पेस्ट लगाने और फिर उसको धो लेने से बाल शाइनी हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Hair Care: क्या आप भी हो गए हैं Hair Fall से परेशान? छुटकारा दिलाएगी यह चीज़, जाने इस्तेमाल के तरीके