अगर आप पुरानी करेंसी को सहेजकर रखते हैं, तो आपका ये शौक आपको जल्द ही लखपति या करोड़पति बना देगा। जी हां, ये कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत हैं। बाजारों में पुरानी करेंसी की मांग जोरों पर हैं। इन पुरानी करेंसी के बदले सैकड़ों लोग आपको मुंहमांगी रकम देने को तैयार हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, एक रुपये के एक सिक्के के लिए लोगों ने 10 करोड़ रु तक की बोली लगा दी। जी हां, जून 2021 में न्यूयॉर्क में एक सिक्का करोड़ों में बिका। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस सिक्के में ऐसा क्या खास था, जिसके लिए लोग इतने दिवाने हुए।
यह भी पढ़ें- अक्ल बड़ी कि भैंस! वीडियो देखें और खुद करें फैसला
दरअसल, ये एक अमेरिकी सिक्का हैं, जिसे 1885 में जारी किया गया। तब भारत पर अंग्रेजी हुकूमत राज करती थी। इस सिक्के का चलन का समय ही इसकी खासियत हैं। सिक्का काफी पुराना होने के कारण लोगों के बीच इस सिक्के को खरीदने की होड़ मच गई और देखते ही देखते इस सिक्के की बोली करीब 138 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। अगर आपके पास भी दादा-परदादा के जमाने का कोई सिक्का या नोट है, तो आप भी इसी तरह मालामाल हो सकते हैं। इस पुराने करेंसी को आप कुछ वेबसाइट्स पर बेच सकते हैं।
इंडिया मार्ट, क्वाइंन बाजार ओएलएक्स, ऐमजॉन, ईबे जैसी वेबसाइट्स पर आप अपने पुराने सिक्के या नोटों को बेच सकते हैं। जहां पर आपको शानदार कीमतें मिलेगी। इन वेबसाइट्स पर आप अपना नाम, पता, ईमेल, फोन नंबर आदि देकर अपना रजिस्टर कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप अपनी पुराने करेंसी को बेचने में जरा भी जल्दबाजी न करें, क्योंकि इन वेबसाइट्स पर बोली लाखों से शुरू होकर करोड़ों तक जाती है और ये रकम आपकी किस्मत पलटने के लिए काफी होती हैं।