देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ती जा रही है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। आपके लिए 'ओकाया' ब्रांड की इलेक्ट्रिक स्कूटी एकदम परफेक्ट रहेगी। ग्रेटर नोएड के ईवी एक्सपो 2021 में कंपनी ने अपना हाई-स्पीड ई-स्कूटर फास्ट लॉन्च किया। इसकी एक्सशोरूम कीमत 90,000 रुपये है और सिर्फ 1,999 रुपये के साथ इसे बुक किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 4.4 किलोवाट का लिथियम-फास्फेट बैटरी पैक है जो एक चार्ज में इस ई-स्कूटर को 150 किमी की रेंज देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर बैटरी का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो इसे सिंगल चार्ज में 200 किमी तक ये स्कूटर चल सकेगी। इसमें एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डेटाइम रनिंग लाइट्स और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि इसकी रफ्तार 60-70 किमी/घंटा के बीच है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में मोटरसाइकिल फेराटो की झलक भी दिखायी जा सकती है। ई-मोटरसाइकिल को 2 किलोवाट मोटर और 3 किलोवाट बैटरी के साथ पेश किया गया है जिसे 90 किमी/घंटा रफ्तार पर चलाया जा सकता है। सिंगल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 100 किमी तक चलाई जा सकती है। कुल 6 महीने के अंदर देशभर में 225 से ज्यादा इस कम्पनी ने डीलरशिप तैयार की हैं।