मानसून के मौसम में अक्सर घर को साफ करना किसी चैलेंज से कम नहीं होता है। ऐसे में घर के फर्श को तो किसी तरह से साफ कर भी लो, लेकिन घर में बिछे कालीन को साफ करना हर रोज मुमकिन नहीं हो पाता है। वहीं बारिश के दौरान अगर आपके घर का कालीन जल्दी गंदा हो जाता है, तो कुछ आसान तरीकों की मदद से आप कालीन को चुटकियों में क्लीन कर सकते हैं। दरअसल, बारिश के मौसम में पैरों और जूतों से बाहर की काफी धूल, मिट्टी और कीचड़ अंदर आ जाती है, जिससे घर में बिछी कालीन भी काफी जल्दी गंदा होने लगता है। वहीं गलत तरीके से धोने पर कालीन जल्दी खराब भी हो सकता है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं मानसून में कालीन को क्लीन करने के कुछ आसान टिप्स, जिन्हें फॉलो कर आप मानसून में भी कालीन को साफ रख सकते हैं।
इस तरह से कालीन को करें साफ
वैक्यूम क्लीनर: बरसात में कालीन से धूल-मिट्टी रिमूव करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल सबसे कारगर तरीका है। हफ्ते में एक बार कालीन पर वैक्यूम क्लीनर चलाने से कालीन की सारी गंदगी साफ हो जाएगी और ऐसे में आपको कारेपेट धोने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
मुलायम ब्रश: मानसून में कालीन को साफ करने के लिए आप मुलायम ब्रश का भी उपयोग कर सकते हैं।इसके लिए सबसे पहले कारपेट को छत या बालकनी जैसी किसी खुली जगह पर ले जाएं। अब डिटर्जेंट को पानी में घोलकर कारपेट पर डाल दें। इसके बाद किसी सॉफ्ट ब्रश की मदद से कालीन को रगड़ें।इससे आपकी कालीन मिनटों में चमक जाएगा।
नींबू का इस्तेमाल: कई बार मानसून में कारपेट पर जिद्दी दाग लग जाते हैं। ऐसे में कालीन को साफ करने के लिए आप नींबू और सफेद सिरके की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक कपड़े में नींबू का रस या सफेद सिरका लगाकर कालीन के दाग पर रगड़ने से दाग तुरंत मिट जाएगा।