Hindi News

indianarrative

Coconut Chutney Recipe: दही के परफेक्ट कॉम्बिनेशन से बनाए नारियल की चटनी, एक चुटकी हींग का देखें कमाल, नोट करें रेसिपी

courtesy google

तीखी, मीठी और खट्टी हर तरह की चटनी आपके खाने का जायका बढ़ा देती है। वहीं चटनी को सिर्फ खाने के साथ मैच अप नहीं किया जाता बल्कि अगर सब्जी या दाल न हो तो रोटी-पराठे के साथ भी चटनी को खा सकते हैं। इसलिए आपको अच्छी और स्वादिष्ट चटनी बनाना जरूर आना चाहिए। आज हम आपको नारियल और दही की चटनी बनाने की रेसिपी बताएंगे। नारियल और दही की चटनी बनाना आसान तो है ही, स्वाद और सेहत दोनो के लिहाज से परफेक्ट है। चलिए जानते हैं नारियल और दही की चटनी बनाने की आसान रेसिपी।

 

नारियल-दही की चटनी बनाने की सामग्री 

आधा कप नारियल कद्दूकस किया हुआ,

4 चम्मच भुनी हुई चने की दाल,

4 चम्मच दही,

आधा इंच अदरक,

2 हरी मिर्च,

10 करी पत्ता,

1 चम्मच राई,

एक चुटकी हींग,

नमक

 तेल और पानी

 

नारियल और दही की चटनी बनाने की रेसिपी

नारियल और दही की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दही लेकर अच्छे से फेंट लें। 

इसके बाद ग्राइंडर जार में नारियल, चना दाल, अदरक, हरी मिर्च, नमक और पानी डालकर पेस्ट बना लें।

अब इस पेस्ट को दही में डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। 

फिर मीडियम आंच पर पैन रखकर उसमें तेल डालकर गर्म करें।

इसके बाद गर्म तेल में राई, करी पत्ता और हींग डालकर हल्का भून लें।

जब ये भुन जाएं तो गैस बंद कर के इस मिश्रण को दही वाले पेस्ट के ऊपर डाल दें।

तैयार है आपकी नारियल और दही की चटनी।