Dev Diwali 2022: दीपों का महापर्व देव दिवाली कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस साल कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का ये बड़ा त्योहार दो दिन मनाया जाएगा। बता दें, प्रदोषकाल में दीपदान किया जाता इसलिए इस साल देव दिवाली 7 नवंबर यानी आज मनाई जाएगी। पूर्णिमा तिथि सोमवार की शाम 4.15 मिनट से शुरू हो गई है। ऐसे में आज पूर्णिमा का स्नान 8 नवंबर यानी आज किया जाएगा। माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने और धन लाभ के लिए इस दिन किए गए उपाय विशेष फलदायी होते हैं। तो आइये जानते इन उपायों के बारे में…
देव दिवाली के दिन करें ये अचूक उपाय
-देव दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें पोशाक चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन गुलाब की अगरबत्ती जलाकर मां लक्ष्मी का ध्यान करने से धन प्राप्ति का मार्ग खुलता है।
-देव दिवाली की रात लक्ष्मीपूजन के बाद अपनी तिजोरी में नौ गोमती चक्र स्थापित करें। इससे घर में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से पैसों की कमी नहीं रहती है।
ये भी पढ़े: Rashifal: आज चंद्र ग्रहण के दौरान इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़े अपना राशिफल
-लाख कोशिश के बावजूद अगर आपके घर में धन नहीं रुकता या फिर पैसों की कमी बनी रहती है तो देव दिवाली के दिन ये उपाय जरूर करें। गुलाब के फूल और रोली को लाल कपडे़ में बांधकर इसकी पूजा करें। अब उसे पैसे रखने की जगह पर रखें। घर में धन भी रुकने लगेगा और बरकत भी बनी रहेगी।
-घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए और मां लक्ष्मी की कृपा देव दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण लगाना चाहिए। पूरे घर में गंगा जल से छिड़काव करना चाहिए।
-देव दिवाली के दिन किसी पवित्र नदी में शुद्ध घी का दीया जलाकर प्रवाहित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और सारी आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं।