व्यक्ति के जीवन में वास्तु का खास महत्व होता है। घर में रखी हर एक चीज वस्तु से जुड़ी हुई है। इंसान कोई भी काम करता है तो वह वास्तु के नियमों का पालन जरूर करता है। दरअसल, वास्तु के सही नियम का पालन करने से जीवन में सुख समृद्धि का विकार होता है। वहीं, वास्तु का पालन नहीं करने पर इंसान को कई परेशानियां झेलनी पड़ती है। वास्तु का संबंध हर एक चीज से हैं। ऐसे में घर में रखी हर एक चीज वास्तु से कहीं न कहीं जुड़ी हुई है। घर के कमरे से लेकर किचन व बाथरूम तक हर एक चीज में वास्तु का विशेष महत्व है। ऐसे ही बाथरूम में रखी बाल्टी भी यदि सही तरीके से न रखी गई हो तो यह दुख का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं बाथरूम में रखी बाल्टी से जुड़े वास्तु के नियम के बारे में।
बाथरूम में भूलकर भी नहीं रखें खाली बाल्टी
अक्सर लोग बाथरूम में नहाने के बाद बाल्टी को खाली करके रख देते हैं। जबकि वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना गया है। वास्तु के अनुसार बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो कभी भी ये गलती नहीं करें। कोशिश करें कि बाल्टी में थोड़ा सी ही सही, पर पानी जरूर होना चाहिए। इसका मतलब है कि आपके जीवन व घर में धन में आगमन बना रहेगा।
नहीं करें नीले रंग की बाल्टी का उपयोग
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नीला रंग शनि व राहु के अशुभ प्रभावों को कम करने में मदद करता है। जो व्यक्ति शनि व राहु दोष से परेशान हैं उन्हें बाथरूम में हमेशा नीले रंग की बाल्टी और नीले का मग रखना चाहिए। इससे राहु व शनि के अशुभ प्रभावों से काफी हद तक राहत मिलती है। इसके अलावा यदि आप धन-दौलत व आर्थिक मजबूती प्राप्त करना चाहते हैं तो बाथरूम में नीले रंग की टाइल्स का उपयोग करें।