Hindi News

indianarrative

Wednesday Motivation: लाइफ से जुड़ी हर परेशानी से रहेंगे कोसों दूर, ‘इत्र’ के टोटकों से सुगंधित करें जिंदगी

Perfume Astro Remedies

इत्र आमतौर पर कॉस्मेटिक से जोड़ कर देखा जाता है। लेकिन, इसका धार्मिक महत्‍व भी काफी बढ़िया बताया गया है। परफ्यूम का इस्‍तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है। जी हां, मां लक्ष्मी और हनुमान जी को भी इत्र बेहद प्रिय हैऐसे में आप भी अलग-अलग खुशबू से आप अपने जीवन की अलग-अलग समस्‍या को दूर कर सकते हैं।  दरअसल, आपके जीवन में आ रही कई समस्याओं और कष्टों को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय के बारे में बताया गया है। इनमें परफ्यूम के उपाय कुछ खास हैं। इन्हें आजमाने से व्यक्ति का जीवन महकने लगता है। तो आइये आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

इन कामों के लिए करें इत्र का इस्तेमाल

प्रेम संबंधों के लिए- वैवाहिक जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए पत्नी को बुधवार के दिन तीन घंटे का मौन व्रत रखना चाहिए।  साथ ही, शुक्रवार के दिन अपने हाथों से खीर बना कर पति और घर वालों को खिलाएं।  खीर में मिश्री डालकर बनाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन इत्र का दान किसी व्यक्ति का मंदिर में कर सकते हैं।  इस उपाय से पति-पत्नी के रिश्तों में मजबूती आएगी।

हनुमान जी को अर्पित करें – मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाते समय इत्र का इस्तेमाल करें।  साथ ही, हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं।  इसके बाद हनुमान जी को गुलाब के फूलों की माला पहनाएं और दोनों कंधों पर इत्र लगाएं इससे घर में बरकत होती है। 

ये भी पढ़े: आज से फूंक-फूंक कर कदम रखें ये चार राशि के लोग, 'राहु' के खलल से जिंदगी हो सकती है तहस-नहस

शुक्र ग्रह के प्रभावों को करें शुभ- कुंडली में शुक्र ग्रह के प्रभावों को शुभ करने के लिए परफ्यूम या इत्र का प्रयोग करें।  शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को इत्र और ऋंगार की वस्तुएं भेंट करने से प्रेम, धन और समृद्धि बनी रहती है और शुक्र ग्रह शुभ फल देने लगता है।

धन की समस्या होगी दूर-आर्थिक स्थिति मजबूत करने और घर में धन वृद्धि के लिए किसी भी माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि के दिन भूरे रंग का पर्स खरीदें। आप कोई भी चार नोट लेकर उस पर चंदन का इत्र लगाएं और मां लक्ष्मी के पास रख दें। इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें और इन्हें पर्स में रख लें। इससे धन संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी।