Hindi News

indianarrative

Swapna Shastra: सपने में दिखाई दें ये चीजें तो समझ लीजिए होने वाले हैं बड़ी मुसीबत का शिकार

Dream Astrology

ज्यादातर लोगों को सोते हुए अक्सर सपने आते हैं। सपने रात या दिन कभी भी आ सकते हैं।स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई अर्थ अवशय होता है। कुछ सपने व्यक्ति को याद रह जाते हैं जबकि कुछ सपने सुबह उठने के बाद भूल जाते हैं। जिन लोगों को अपने सपने याद रह जाते हैं उन्हें इसका मतलब जानने की बहुत इच्छा रहती है। इसके अलावा कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो हमें भविष्य में घटित होने वाले घटनाओं की जानकारी देते हैं। अगर आपके सपने में भी यह चार चीजें दिखती हैं तो यह किसी आने वाली मुसीबत का संकेत हो सकती हैं और आपको सावधान होने की जरूरत है।

पेड़ की डाल काटना: सपने में खुद को पेड़ की डाल काटते हुए देखना अच्छा नहीं माना जाता है। यह सपना संकेत देता है कि भविष्य में आपकी या घर के किसी बड़े-बुजुर्ग की तबियत खराब हो सकती है। यह तबियत इतनी खराब हो सकती है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ सकती है।

भूत प्रेत का सपना: कई लोगों को सपने में भूत-प्रेत नजर आते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार भूत-प्रेत के सपने के भी मायने होते हैं। इस तरह का सपना आना बताता है कि आप अंदर से परेशान हैं और किसी बात से डरे हुए हैं। आप मानसिक रूप से स्थिर नहीं हैं और कभी भी बीमार पड़ सकते हैं।

किसी महिला का गाना: सोते समय आप किसी महिला को गाना गाते देखना अशुभ माना जाता है।  स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना किसी बड़े सड़क दुर्घटना का संकेत हो सकता है। अगर आपको भी यह सपना आता है तो सावधान रहे।

जटाधारी साधु का सपना: जटाधारी साधु का सपना देखना भी अच्छा नहीं माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक इस तरह का सपना भारी आर्थिक नुकसान का संकेत देता है। आप किसी बुरी मुसीबत में उलझ कर रह सकते हैं।