Hindi News

indianarrative

Durga Puja 2021 Special Recipe: इस दुर्गा पूजा पर बनाएं बंगाल की फेमस ‘चिंगरी मलाई करी’, नोट कर लें बेहद आसान रेसिपी

courtesy google

अगर आप सी फूड खाने के शौकीन है तो इस दुर्गा पूजा पर आप स्पेशल डिश तैयार करें। बंगाल की फेमस डिश चिंगरी मलाई करी ट्राई करें, वो भी घर पर। यह खास डिश प्रॉन्स यानी झींगा से बनाई जाती है। इस टेस्टी रेसिपी को बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरुरत नहीं पड़ेगी। बेहद आम चीजों की इस्तेमाल से आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस रेसिपी को आप कैसे बनाएं।

 

चिंगरी मलाई करी बनाने के लिए सामग्री

400 ग्राम प्रॉन

3 टेबल स्पून सरसों का तेल

1/2 टेबल स्पून जीरा

2 टेबल स्पून अदरक का पेस्ट

1 टेबल स्पून जीरा पेस्ट

2 टी स्पून जीरा पाउडर

1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1 टी स्पून हल्दी पाउडर

स्वादानुसार नमक

2 टी स्पून चीनी

1 टी स्पून गरम मसाला

2 टी स्पून घी

1¼ कप नारियल का दूध

 

ऐसे बनाए चिंगरी मलाई करी

चिंगरी मलाई करी बनाने के लिए सबसे पहले प्रॉन्स को हल्दी के पानी में उबाल लें। अब एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें।

इसके बाद इसमें साबुत जीरा और चीनी मिलाएं। फिर इसमें अदरक का पेस्ट, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर भून लें।

इसके बाद इसमें प्रॉन और हरी मिर्च डालकर कुछ मिनट के लिए फ्राई करें।

अब नारियल का दूध डालकर थोड़े समय के ले दोबारा पकाएं। इसके बाद इसमें नमक डालें।

आखिर में गरम मसाला और घी डालकर चावल के साथ परोसें।