Hindi News

indianarrative

Tesla को लेकर बड़ी खबर, एक दो नहीं बल्की इतनी EV कारों को मिली मंजूरी- देखें कब होगी लॉन्च

Tesla की एक दो नहीं बल्की इतनी EV कारों को मिली मंजूरी

इन दिनों भारतीय वाहन बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ते जा रही है। जिसे देखते हुए दुनिया की दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां ईवी वाहानों निर्माण के रेस में कूद पड़ी हैं। और भारत में अपने ईवी वाहनों की लॉन्चिंग को लेकर प्लान बना रही हैं। हालांकि, कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने ईवी वाहनों को लॉन्च कर दिया है जिसे घरेलू बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच दुनिया की जानी मानी और दिग्गज वहान निर्माता कंपनी टेस्ला भी भारत में अपनी ईवी कारों को लॉन्च करने की तौयारी में है और कंपनी एक दो नहीं बल्कि कई कारों को लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki भारत में लॉन्च करेगी अपनी सबसे पॉपुलर कार की इलेक्ट्रिक वर्जन

एलन मस्क के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिवव वाहन कंपनी टेस्ला पिछले काफी समय से भारतीय बाजार में अपनी ईवी कारों को उतारने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में लगातार भारत सरकार से संपर्क बनाए हुए है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो कंपनी को भारत में अपने इलेट्रिक वाहनों के तीन और ट्रिम्स के लिए मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद देश में इसके कुल सात वेरिएंट एक्सेप्ट हो गए हैं।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट वाहन पर दिखाए गए अपडेट के मुताबिक, टेस्ला के इंडियन आउटफिट, जो टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (टाइम) के रूप में रजिस्टर्ड है, को हाल ही में तीन नए मॉडलों के लिए हरी झंडी मिली है। टेस्ला को अगस्त में अपने चार कार मॉडलों के लिए होमोलोगेशन सर्टिफिकेट मिला था। तीन और सर्टिफिकेट के साथ, इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर के पास अब भारत में सात व्हीकल एक्सेप्ट किए जा चुके हैं। कहा जा रहा है कि, सटीक टेस्ला वेरिएंट जिन्हें अप्रूवल मिला हुआ था, उन्हें स्पेसिफाई नहीं किया गया है. हालांकि, भारतीय सड़कों पर मॉडल 3एस और मॉडल वाई एस को देखा गया है। इसमें कहा गया है कि होमोलोगेशन सर्टिफिकेट वाले लेटेस्ट तीन वाहनों के नाम भी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- महिंद्रा-टाटा को टक्कर देते हुए 72 हजार लोगों ने खरीदी ये मेड-इन इंडिया SUV

बता दें कि, टेस्ला अभी भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने का इंतजार कर रही है। ईवी-मेकर अभी भी बाजार में एंट्री करने से पहले इलेक्ट्रिक वाहनों पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने के लिए केंद्र के साथ बातचीत कर रही है। टेस्ला ने भारत भेजे जाने वाले वाहनों की इंपोर्ट ड्यूटी को कम से कम 40 प्रतिशत तक कम करने की रिक्वेस्ट की, जिससे अमेरिकी कंपनी को देश में ट्रायल की डिमांड में मदद मिल सके। वहीं, देश में इस वक्त भारतीय दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की दो ईवी नेक्सॉन और टिगोर धमाल मचा रही हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी कई और कारों को जल्द ही लॉन्च करेगी।