Hindi News

indianarrative

महिंद्रा-टाटा को टक्कर देते हुए 72 हजार लोगों ने खरीदी ये मेड-इन इंडिया SUV- अब विदेशों में मचाएगी धमाल

महिंद्रा-टाटा को टक्कर देते हुए 72 हजार लोगों ने खरीदी ये मेड-इन इंडिया SUV

भारतीय बाजर में इस वक्त एक से एक दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है और एक से बढ़कर एक कारें दी हैं। कई देशी वाहन निर्माता घरेलू बाजार में कब्जा बनाए हुए हैं तो कई विदेशी कंपनियां भी ऐसी हैं जो बहुत ही कम समय में भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता कायम करने में कामयाब रही। इन्ही में से एक है एमजी मोटर्स जिसने काफी कम समय में देश के वाहनों बाजार में कब्जा करने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें- Volkswagen की अगली धांसू कार के लिए हो जाए तैयार

भारतीय बाजार में एमजी मोटर्स इंडिया ने साल 2019 में अपनी हेक्टर एसयूवी से कदम रखा था जो देश की पहली इंटरनेट एसयूवी थी। अपने शानदार लुक और फीचर्स के दम पर यह एसयूवी लोगों को खूब पसंद आई। खबरों की माने तो लॉन्चिंग के बाद इस इस कार की 72,500 यूनिट्स बिक चुकी हैं। शुक्रवार को कंपनी ने ऐलान किया है कि इस मेड इन इंडिया एसयूवी को अब विदेशी सड़कों पर भी उतारा जाएगा।

एमजी मोटर इंडिया ने एक्सपोर्ट शुरू करने की घोषणा की है और हेक्टर एसयूवी कंपनी की पहली कार होगी जिसे भारत से बाहर बेचा जाएगा। मेड इन इंडिया हेक्टर पाने वाला पहला देश नेपाल है। एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा, एमजी मोटर इंडिया लगातार अपने परिचालन में प्रगति कर रही है। कंपनी एमजी परिवार में नए ग्राहकों और पार्टनर्स को जोड़ रही है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए, नेपाल से शुरू होकर MG अन्य दक्षिण एशियाई देशों में अपना विस्तार करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- MG Motors भारत में लॉन्च करने जा रही है अपनी नई Electric Car

इसकी खासियत के बारे में बात करें तो ये दो वेरिएंट में आती है एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस। हेक्टर प्ल इसका 7 सीटर वर्जन है जो 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 141 एचपी की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हाइब्रिड वेरिएंट में 48V इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जबकि डीजल मॉडल 2.0 लीटर इंजन के जरिए 170 hp पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल के साथ-साथ एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (केवल पेट्रोल) दिया गया है। घरेलू बाजार में इसका मुकाबला टाटा सफारी, हैरियर और महिंद्री की XUV700 जैसी दमदार कारों से है।