भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है। बहुत की कम समय में भारतीय ग्राहकों में अपनी लोकप्रियका बढ़ाने में कायम करने वाली विदेशी कंपनी एमजी मोटर्स अब देश में अपनी एक और नई इलेक्ट्रिका कार लॉन्च करने जा रही है।
यह भी पढ़ें- ऐसा क्या खास है इस कार में कि पूरा इंडिया हुआ दीवाना
एमजी मोटर इंडिया में अगले साल अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वाहन की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच रखी जायेगी। एमजी मोटर वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में एसयूवी जेडएस ईवी बेचती है। कंपनी एक वैश्विक मंच पर आधारित इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी जिसे भारतीय बाजार के अनुसार तैयार किया जाएगा।
इतनी होगी कीमत
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने बताया कि कहा, एसयूवी एस्टर के बाद हम एक इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में सोच रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर सरकार की तरफ से चीजों को स्पष्ट किए जाने के बाद हमें बहुत प्रोत्साहन मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी की योजना के बारे में बात करते हए कहा कि, हम अगले वित्त वर्ष के अंत तक एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने जा रहे हैं। इस वाहन की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होगी।
बता दें कि, एमजी मोटर की कीरों की बिक्री में नवंबर 2021 में गिरावट देखने को मिला है। कंपनी की बिक्री में सीधा 10-20 फिसदी का नहीं बल्कि, 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी की ओर से इस बारे में हाल ही में जानकारी दी गई थी। एमजी की बिक्री में हेक्टर पहले नंबर पर रही है, उसके बाद एस्टर रही है, इसके बाद जेडएस ईवी व ग्लोस्टर रही है। कंपनी की बिक्री में चिप की कमी की वजह से गिरावट दर्ज की गयी है।