Hindi News

indianarrative

Maruti Suzuki की इस कार का दीवाना हुआ इंडिया, सिर्फ इतने ही साल में बिक गई 10 लाख कारें- देखें कीमत और खासियत

ऐसा क्या खास है इस कार में कि पूरा इंडिया हुआ दीवाना

भारतीय बाजर में इस वक्त एक से एक दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है और एक से बढ़कर एक कारें दी हैं। सेडान, हैचबैक से लेकर SUV कारें तक लोगों को खूब पसंद आती हैं। जहां सेडान और एसयूवी कारों की अपनी अलग डिमांड है तो वहीं हैचबैक कारों की भी अपनी अलग ही लोकप्रियता है। कई वाहन निर्माताओं की हैचबैक कारों की देश में जबरदस्त लोकप्रियता है। इसमें से एक है देश की पुरानी और सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जिसकी, कारों को लोग खूब पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें- ओला की Electric Scooter S1 और S1 Pro के लिए हो जाएं तैयार

मारुति सुजुकी की कारों की रख-रखाव पर काफी कम खर्चे आते हैं इसके साथ ही इसके पार्ट आसानी से मिल जाते हैं वो भी सस्ते में। साथ ही सबसे बड़ी खासियत मारुति की कारों की माइलेज है जो कई वाहनों में 25 किमी प्रति लीटर से भी ज्यादे है। ऐसे में लोगों को मारुति की कारें खूब पसंद आती हैं। जहां शहरों में इसकी अपनी अलग सेल है तो वहीं गावों में भी कंपनी की कारों को खूब पसंद किया जाता है। मारुति ने अपनी एक कार को लेकर ऐलान किया है कि उसने इसकी 10 लाख की बिक्री की है।

मारुति की ये कार उसकी प्रीमियम हैचबैक बलेनो है जिसे कंपनी ने 10 लाख इकाई की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने एक बयान में कहा, अक्टूबर 2015 में पेश किए गए और कंपनी की प्रीमियम खुदरा चेन नेक्सा के माध्यम से बेचे जाने वाले मॉडल ने नवंबर 2018 में कुल पांच लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था और इस साल नवंबर में इसने 10 लाख इकाई का मुकाम हासिल कर लिया। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पेश किए जाने के बाद से, बलेनो प्रीमियम हैचबैक वर्ग में सबसे आगे रही है और इसने 25 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।

यह भी पढ़ें- भारत में लोगों को खूब पसंद आ रही ये SUV कार- हुंडई-टाटा को पछाड़ बनी बेस्ट सेलिंग कार

इसके आगे उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मॉडल भविष्य में और नयी ऊंचाइयां छुएगा। बलेनो कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है और यह ग्राहकों को सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का विकल्प प्रदान करती है। देश के 248 शहरों में स्थित नेक्सा के 399 आउटलेट के माध्यम से इसकी बिक्री की जाती है।